गर्मी के चलते पेड़ के नीचे छाव में बैठे थे ग्रामीण, अनियंत्रित पिकअप ने कुचला, चार की मौत…
बदायूं। जिले के बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव पैगा भीकपुर स्थित आंवला रोड पर एक तेज रफ्तार पिकअप ने सड़क किनारे पेड़ के नीचे बैठे 6 लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया और चक्काजाम कर दिया। सूचना पर पुलिस के टीम मौके पर पहुंची। वहीं गुस्साए लोगों ने मृतकों के शव उठाने नहीं दे रहे है
बता दें कि पैगा गांव के देवस्थान में पीपल का पेड़ है। जहां गर्मी होने के चलते गांव के 6 लोग पीपल के पेड़ के नीचे छाव में बैठकर बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान आंवला की तरफ से जा रही तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने सड़क किनारे बैठे लोगों को रौंद दिया। पिकअप सभी लोगों को कुचलते हुए एक दीवार से टकरा गई। इस हादसे में गांव के बह्मपाल 40 वर्ष, राम प्रकाश 45 वर्ष, ज्ञान चंद्र 35 वर्ष, और धनपाल 50 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रामवीर 45 वर्ष और नेत्रपाल 36 वर्ष घायल हो गए।
हादसा होते ही गांव के लोग भारी तदाद में जुट गए। सड़क पर डनलप खड़ाकर जाम लगा दिया। घटना के बाद परिजनों में चीत्कार मच गई। मौके पर ही आरोपी चालक को लोगों ने पकड़ लिया। हादसा और हंगामे की सूचना पर कोतवाली से भारी तदाद में पुलिस फोर्स पहुंचा। गुस्साए लोगों की पुलिस से मृतकों के शव उठाने को लेकर झड़प हो गई। पुलिस फोर्स गुस्साए लोगों को समझाने-बुझाने में जुटी है। घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया गया है।