फलों का राजा है आम, फिर फलों की रानी हैं कौन, जाने…
आम लगभग हर व्यक्ति को पसंद होता है. अपने दिल छू लेने वाले स्वाद के साथ ये फल फलों का राजा बना हुआ है.
ऐसे में क्या आपके मन में कभी ये सवाल आया है कि आखिर फलों का राजा आम है तो फिर रानी कौन है? आज हम यही जानते हैं.
बता दें कि फलों के राजा को तो हर कोई जानता है, लेकिन फलों की रानी को ज्यादा लोग नहीं जानते. दरअसल फलों की रानी मैंगोस्टीन को कहा जाता है.
ये फल थाइलैंड, मलेशिया और सिंगापुर में सबसे ज्यादा पाया जाता है. खास बात ये है कि मैंगोस्टीन थाइलैंड का नेशनल फ्रूट है.
इस फल का वैज्ञानिक नाम गार्सीनिया मैंगोस्टाना है, जो ब्रिटेन की रानी विक्टोरिया को भी काफी पसंद था. इसे अंग्रेज़ी में मैंगोस्टीन कहते हैं, तो हिंदी में इसे मंगुस्तान कहा जाता है.
मैंगोस्टीन में एंटीऑक्सिडेंट भरपूर मात्रा में होता है और ये कैंसर और हार्ट की बीमारी से भी बचाता है. ऐसा कहते हैं कि सर्दी-जुकाम होने पर इसे खा लिया जाए तो काफी फायदा मिलता है.