बारिश और लैंडस्लाइड से भारी तबाही, 3 की मौत, कई लापता
मझुआ (सिक्किम)। सिक्किम के यानयांग बयांग इलाके के सोमवार तड़के मझुआ गांव में भारी बारिश और भूस्खलन में तीन लोगों की मौत हो गई। स्थानीय प्रशासन के सूत्रों के अनुसार, मृतकों में दो पुरुष और एक महिला शामिल हैं। जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि मृतकों की पहचान याबा सुब्बा और विशाल राय तथा मोनिता राय (महिला) के रूप में हुई है।
प्रशासन ने फिलहाल इलाके में पर्यटकों के आने पर रोक लगा दी है। लगातार बारिश के कारण सिक्किम में कई सड़कें टूट गई हैं, जिससे यातायात ठप हो गया है। स्थानीय प्रशासन के सूत्रों ने बताया कि रविवार रात से भारी बारिश हो रही थी। भारी बारिश के कारण सोमवार सुबह 6:30 बजे तक इलाके में कम से कम सात घर ढह गए। मृतकों के शव प्रशासन ने बरामद कर लिए हैं। हालांकि, कई लोग अभी भी लापता हैं. लापता लोगों की तलाश जारी है।