सरकार ने खाते में भेजी पीएम किसान की 17वीं किस्त, ऐसे चेक करें स्टेटस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल के दौरान पीएम किसान सम्मान निधियोजना के तहत 17वीं किस्त जारी करने को मंजूरी दे दी है. इस बार देशभर के 9.3 करोड़ किसानों को कुल 20,000 करोड़ रुपये जारी किये जाएंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान कहा कि हमारी सरकार किसानों की भलाई के लिए पूरी तरह से समर्पित है. उन्होंने तीसरे कार्यकाल की जिम्मेदारी संभालते ही किसानों से जुड़ी योजना को मंजूरी दी. उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में उनकी सरकार किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए काम करेगी.
सरकार ने खाते में भेजी पीएम किसान की 17वीं किस्त, ऐसे चेक करें स्टेटस
हर साल 6000 रुपये की आर्थिक मदद
पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan) योजना भारत सरकार की योजना है, इसका मकसद देश के छोटे और सीमांत किसानों की आर्थिक मदद करना है. योजना के तहत पात्र किसान परिवार को सालाना 6,000 रुपये वित्तीय सहायता दी जाती है. किसान परिवार को यह पैसा सरकार की तरफ से दो-दो हजार रुपये की तीन किस्तों में दिया जाता है. सरकार की तरफ से तीनों किश्तों को चार-चार महीने के अंतराल पर जारी किया जाता है. योजना को मोदी सरकार की तरफ से 2019 में शुरू किया गया था.
लाभार्थी का ऑनलाइन स्टेटस कैसे चेक करें?
> सबसे पहले PM Kisan योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
> अब बेनिफिशियरी स्टेटस वाले ऑनलाइन पेज पर जाएं.
> इसके बाद अपना आधार नंबर या अकाउंट नंबर दर्ज करें.
> अब यहां ‘गेट डाटा’ वाले बटन पर क्लिक करें.
> इसके बाद बेनिफिशियरी स्टेटस पर देखें और क्लिक करें.
> इसके बाद आप भुगतान का स्टेटस देखें पर क्लिक करें.
> यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपकी स्क्रीन पर बेनिफिशियरी स्टेटस दिखाई देने लगेगा. यहां 17 वीं किस्त से जुड़ी जानकारी आ जाएगी.
सरकार ने खाते में भेजी पीएम किसान की 17वीं किस्त, ऐसे चेक करें स्टेटस
पीएम किसान योजना के लिए eKYC कैसे करें
> सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल www.pmkisan.gov.in पर जाएं.
> अब ‘Farmers Corner’ पर क्लिक करें और e-KYC विकल्प चुनें.
> यहां अपना आधार नंबर दर्ज करें और ‘गेट OTP’ पर क्लिक करें.
> अब OTP दर्ज करें और ‘सत्यापित करें’ पर क्लिक करें.
> ‘आधार प्रमाणीकरण’ स्क्रीन पर, ‘आधार स्कैनर से स्कैन करें’ या ‘आधार नंबर दर्ज करें’ चुनें.
> यदि आप आधार स्कैनर का उपयोग कर रहे हैं तो अपना आधार कार्ड स्कैन करें. यदि आप आधार नंबर दर्ज कर रहे हैं तो अपना आधार नंबर और ‘सत्यापित करें’ पर क्लिक करें.
> ‘सफल सत्यापन’ संदेश दिखाई देने पर ‘सब्मिट’ पर क्लिक करें.
> आपका eKYC सफलतापूर्वक पूरा हो जाएगा.