SECL के CVO की सड़क हादसे में गयी जान, अधिकारी की इनोवा को ट्रेलर ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान तोड़ा दम
रायपुर । भीषण सड़क हादसे में SECL के मुख्य सतर्कता अधिकारी जयंत कुमार खमारी का निधन हो गया। वो विभागीय काम से वापस लौट रहे थे, उसी दौरान उनकी इनोवा गाड़ी और ट्रक की टक्कर हो गयी। हादसे में जंयत कुमार खमारी गंभीर रुप से घायल हो गये। 7 दिन तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद उन्होंने आज अंतिम सांस ली।
जयंत कुमार खमारी (आईआरएसई), मुख्य सतर्कता अधिकारी, एसईसीएल 24 मई 2023 से एसईसीएल के मुख्य सतर्कता अधिकारी के पद पर पदस्थ रहे। जयंत कुमार खमारी, इन्डियन रेलवे सर्विस ऑफ़ इंजीनियर्स (आईआरएसई) थे। 50 वर्षीय अधिकारी शासकीय कार्य से महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड गए हुए थे। 5 जून 2024 को संबलपुर से वापसी के दौरान रायगढ़ के पास उनका शासकीय वाहन इनोवा दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
घटना में वो बुरी तरह घायल हो गए। घटना के बाद उन्हें जिंदल हॉस्पिटल रायगढ़ छत्तीसगढ़ उपरांत दिल्ली के मेदांता हॉस्पिटल ईलाज हेतु ले जाया गया जहाँ आज उनका निधन हो गया। श्री खमारी के निधन से पूरा एसईसीएल परिवार स्तब्ध है एवं पूरा एसईसीएल परिवार दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिवार को इस दुख को सहने हेतु शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता है।