छत्तीसगढ़
प्रधानमंत्री मोदी के जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने से पहले इटली में खालिस्तानियों ने तोड़ी महात्मा गांधी की प्रतिमा
नई दिल्ली: जी-7 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी भाग लेने के लिए कल इटली रवाना होंगे. इससे पहले इटली से शर्मनाक मामला सामने आया है. यहां खालिस्तानी समर्थकों ने उद्घाटन के कुछ ही देर बाद ही महात्मा गांधी की प्रतिमा तोड़ी दी. बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद घटनास्थल को तत्काल साफ किया गया है.
विदेश सचिव ने क्या कहा
इस मामले को लेकर विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने कहा, हमने रिपोर्ट्स देखी हैं. भारत ने महात्मा गांधी की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाए जाने का मामला इटली के अधिकारियों के सामने उठाया है. गांधी जी की प्रतिमा को ठीक कर दिया गया है. इस मामले में इटली के अधिकारियों के साथ बातचीत हुई है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.