डुमरतराई में आयोजित धनुष यज्ञ कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक संदीप साहू
रायपुर। रायपुर ग्रामीण अंतर्गत बाबू जगजीवन राम वार्ड डुमरतराई में मंगलवार को आयोजित धनुष यज्ञ (बावारोटी) कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था जिसमें कसडोल विधायक संदीप साहू शामिल हुए वही गांव वालों ने उपस्थित अतिथियों का साल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया उपस्थित अतिथियों ने पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया
ऐसा मान्यता कि सैकड़ो वर्ष पूर्व डुमरतराई गांव में एक माहामारी आई थी जिससे गांव के लोगों को बचाव हेतु धनुष यज्ञ बाबा द्वारा डुमरतराई तालाब पार में पूजा अर्चना किया गया था जिसे उस गांव में महामारी समाप्त हो गई थी वह नियम आज भी कायम है सैकड़ो वर्षों से चली आ रही इस परंपरा के अनुसार यहां के लोगों द्वारा डुमरतराई तालाब पार में पूजा अर्चना कर रोटी बनाकर पूरे गांव के लोग उस बने हुए रोटी को प्रसाद रूपी ग्रहण करते हैं
यह आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है इस अवसर पर कसडोल विधायक संदीप साहू ,रायपुर ग्रामीण विधायक मोती लाल साहू , पूर्व विधायक नन्दे साहू , साहू समाज युवा प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू, सुरजीत साहू, वार्ड पार्षद ऋषि बारले, ओमप्रकाश साहू, तरुण साहू , राजू यादव , भागवत सोनवानी, प्रेम धीवर, दिलीप साहू, दिलीप कुर्रे , लखन धीवर , सुशील साहू, मनोज जांगड़े, निकेश साहू, अजय साहू,धर्मेंद्र सोनवानी, तिलक साहू सहित वार्डवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।