हेमंत साहू
दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा जिले में संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय चयन पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र ‘‘ नन्हे परिदे‘‘ पातररास दंतेवाड़ा में नवीन शैक्षणिक सत्र-2024-25 में प्रवेश हेतु 04 अप्रैल 2024 को जिले के विभिन्न में 06 परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था, परीक्षा उपरांत विकास खण्डवार प्रावीण्य सूची अनुसार चयनित प्रतीक्षा सूची जारी कर दिया गया है। ‘‘नन्हे परिदे‘‘ के लिए चयनित प्रतीक्षा सूची जिला शिक्षा कार्यालय, विकासखण्ड शिक्षा कार्यालय एवं जवाहर नवोदय चयन पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र ‘‘नन्हे परिदे‘‘ पातररास दंतेवाड़ा में देखा जा सकता है ।
‘‘नन्हे परिदे‘‘ पातररास दंतेवाड़ा के लिए चयनित प्रतीक्षारत सूची जारी किये जाने के उपरांत चयनित छात्र-छात्राओं को 18 से 27 जून 2024 के मध्य ‘‘नन्हे परिदे‘‘ पातररास दंतेवाड़ा में उपस्थित होकर प्रवेश संबंधी प्रक्रिया संपन्न करना होगा। 27 जून 2024 के उपरांत प्रतीक्षारत सूची से छात्र-छात्राओं का चयन कर प्रवेश दिया जायेगा। प्रवेश संबंधी प्रक्रिया के लिए संस्था के प्रधानाध्यापक श्री धनराज धुर्वे मो.न. 9111464532 पर भी संपर्क किया जा सकता है।