छत्तीसगढ़
बहुमत से क्यों चूकी भाजपा, केरल की राष्ट्रीय समन्वय बैठक में आत्ममंथन करेगा संघ परिवार, बीजेपी अध्यक्ष भी रहेंगे मौजूद
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में भाजपा के बहुमत से चूक जाने और संघ प्रमुख मोहन भागवत के कुछ बयानों और ऑर्गनाइजर में छपे लेख में पार्टी की कार्यप्रणाली की आलोचना के बाद राजनीतिक गलियारे में घमासान मच गया है। इस बीच, संघ परिवार नतीजों को लेकर बड़ा आत्ममंथन करने जा रहा है।
भाजपा सहित 36 सहयोगी संगठनों के शीर्ष पदाधिकारियों के बीच 31 जुलाई से 3 सितंबर के बीच केरल के पलक्कड़ में होने जा रही राष्ट्रीय समन्वय बैठक में नतीजों की समीक्षा होगी। इस बैठक में भाजपा के अध्यक्ष, संगठन महामंत्री प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे।
बैठक में संघ परिवार से जुड़े संगठनों के बीच समन्वय या अन्य स्तर पर सामने आईं शिकवा-शिकायतें भी दूर होंगी। सभी संगठनों के फीडबैक से सबक लेते हुए भाजपा को आगे की रणनीति पर कार्य करने का सुझाव जारी होगा।