कवर्धा के कोमल साहू की मौत की होगी जांच, एसपी, एएसपी सहित 6 सदस्यीय टीम गठित
रायपुर : कवर्धा के कोमल साहू के मौत की जांच होगी। राज्य सरकार ने जांच के लिए SIT का गठन कर दिया है। दरअसल पिपरिया थाना क्षेत्र के बिरकोना गांव में 7 मई 2024 को कोमल साहू की मौत हुई थी। कोमल साहू की मौत संदिग्ध परिस्थिति में हुई थी, जिसके बाद अब मौत की जांच के आदेश दिये गये हैं। बेमेतरा एसपी रामकृष्ण साहू की अगुवाई में छह सदस्यीय कमेटी बनायी गयी है। एसपी रामकृष्ण साहू के अलावे एएसपी खैरागढ़ नेहा पांडेय सहित क्राइम एक्सपर्ट, डीएसपी, एसआई, एएसआई की टीम बनायी गयी है। ये कमेटी 7 दिन के भीतर ही जवाब देगी।
एसआईटी में निम्न अधिकारी रहेंगे-
रामकृष्ण साहू, पुलिस अधीक्षक, जिला-बेमेतरा। नेहा पाण्डेय, अति. पुलिस अधीक्षक, खैरागढ़। मोहन पटेल, वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी, प्रभारी सीन ऑफ काईम यूनिट, जिला-दुर्ग। तनुप्रिया ठाकुर, उपुअ (अजाक), जिला-राजनांदगांव। विजय मिश्रा, निरीक्षक जिला-राजनांदगांव। मयंक मिश्रा, उप निरीक्षक जिला-बेमेतरा।