नरदहा लाइमस्टोन क्वारी की लोक सुनवाई निरस्त किया जाए: कमल बांधे
रायपुर। मजदूर नेता कमल बांधे ने पदाधिकारीओ, कार्यकर्ताओं की बैठक कर कहां कि 05 जुलाई को, मेसर्स नरदहा लाइमस्टोन क्वारी की लोक जनसुनवाई हैं, नरदहा सहित आसपास के पचेड़ा, तुलसी , बाराडेरा ,अकोलीडीह खुर्द, आदि गांव से ग्रामीणों में चूना पत्थर खदान एवं क्रेशरो के हैवी ब्लास्टिंग, धूल डस्ट प्रदूषण से एवं घरों मकान की दीवारों पर दरार तथा विभिन्न दुर्घटनाओं से भारी आक्रोश है, अब फिर से नया लाइमस्टोन संचालित होने से भयंकर प्रदूषण होना तय है, जिससे लोगों में भारी आक्रोश है तथा इस लोक जनसुनवाई का भयंकर विरोध अभी से दिखाई पड़ रहा है, शिकायत प्राप्त हुआ है जिसके आधार पर गांव में नरदहा लाइमस्टोन कुंवारी की लोग सुनवाई के विरोध में कल 30 जुलाई से हस्ताक्षर अभियान शुरू कर 04 जुलाई को कलेक्टर रायपुर एवं पुलिस अधीक्षक रायपुर को मुख्यमंत्री एवं श्रम उद्योग मंत्री के नाम ग्रामवासियों, जनप्रतिनिधियों एवं मजदूर नेताओं के द्वारा लोग हित जनहित में, जनसुनवाई निरस्त करने ज्ञापन सौंपा जाएगा, सुनवाई निरस्त नहीं करने की स्थिति में ग्रामीणों मजदूर नेताओं द्वारा भयंकर विरोध किया जाएगा, ग्रामीणों ने कहा कि गांव के नजदीक लाइव स्ट्रीम संचालित होने से प्रदूषण बढ़ेगा धूल डस्ट प्रदूषण से टीवी ,चर्म रोग, श्वास रोग, सांस लेने में तकलीफ,हृदय रोग, दमा जैसी गंभीर बीमारियों का शिकार होना तय हैं, जमीन हमारी और ड्राइवर मैनेजर मुंशी बाहरी प्रदेशों से आकर यहां राज करेंगे, यह नहीं चलेगा, धूल डस्ट प्रदूषण से खेती करना मुश्किल हो जाएगा जो कि ग्रामीणों का आय एवं जीवकोपार्जन का मुख्य स्रोत एवं कार्य हैं
चूना पत्थर खदान एवं क्रेशरो से निकलने वाली ओवर लोड गाड़ियों के दबाव से करोड़ों रुपए का बना सड़क खस्ता हाल हो जाएगा, जिससे ग्राम वासियों को आवागमन हेतु भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, इसलिए पूरा क्षेत्रवासी ग्रामवासी एवं मजदूर नेतागण इस नरदहा,लाइमस्टोन क्वारी का विरोध कर रहे है।