दुर्ग । कक्षा के दौरान आज स्कूल में बड़ा हादसा हो गया। छात्र के ऊपर ही सिलिंग फैन गिर गया। हादसे में छात्र चोटिल हो गया। मामला दुर्ग के केंद्रीय विद्यालय का है। क्लास के दौरान कक्षा नवमी के छात्र शशांक सोनी के सर पर पंखा गिर गया। घटना में बच्चा घायल हो गया। गनीमत की पंखा का केवल एक सिरा ही हल्का टकरा जिससे की छात्र को मामूली चोट आई है। अगर पंखा सीधा छात्र पर गिरता तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी।
इधर, केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य उमाशंकर तिवारी ने बताया की फाल सीलिंग में लगा पंखा छात्र के सर को खरोचते हुए नीचे गिरा जहां बड़ा हादसा होते-होते टल गया क्लासरूम में जो फाल सीलिंग लगा है वह काफी पुराना हो गया था जिसमें काफी समय से मेंटेनेंस नहीं हुआ था जिसकी वजह से पंखा नीचे गिर पड़ा। जिला प्रशासन को मामले की जानकारी मिलते ही एसडीएम मुकेश रावटे केंद्रीय स्कूल पहुंचे और निरीक्षण कर स्कूल में मौजूद समानों की जांच का आदेश दिया। बच्चे की स्थिति सामान्य है।