स्वास्थ्य विभाग ने किया कोरासी मे सास बहु संम्मलेन
आरंग। आरंग के ग्रामीण अंचल मे आयुष्मान आरोग्य मंदिर कोरासी मे सास बहु सम्मलेन का आयोजन किया गया, जिसमे गांव से 40 जोड़ी सास और बहुये शामिल हुये। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय लक्षमी अंनत ने बताया कि प्रति वर्ष की भाती इस वर्ष भी 27 जून से 10जुलाई 2024 एवं 11जुलाई से 24जुलाई तक कार्यक्रम आयोजित किया जाना है । इसका मुख्य उद्देश्य लोगो को परिवार नियोजन के महत्त्व एवं पुरुष नसबंदी के बारे मे जागरूकता करना व पुरुषो की सहभागिता को बढ़ाना व जागरूक करना हैं ।
विगत 10वर्ष से कोरासी से शत प्रतिशत आरंग ब्लॉक से दुरांचल होते हुये यहाँ गाव पुरे जिले मे एक मॉडल के रूप मे है ।
डॉ विजय लक्षमी ने बताया कि इसी प्रकार का आयोजन पुरे ब्लॉक मे सभी जगह किया जाना है इस कार्यक्रम मे सेक्टर नोडल श्रीमती पुष्पालता चंद्रकांर, सुपरवाइजर परसराम साहू, अश्वनी साहू, खिलानद साहू, दयालु , विष्णु बंजारे ,नीता शर्मा, गीता साहू, लीना देवांगन, मीरा वर्मा, नेहा यशोदा निषाद, लक्षमी साहू ,मितानिन प्रभा साहू, सुशीला साहू, अमरीका साहू, राधिका पटेल, संगीता पटेल , मीना सेन एवं सास बहु प्रमुख रूप से शामिल थे। गणेशा साहू लश्वरी, गिरजा साहू सुशील, कांति, मुकेशवारी, बेसक चेलक, दशोदा चेलनिकिता पार्वती संतोसी आदि उपस्थित रही।