तिल्दा / खरोरा
ज्ञात हो की प्रतिवर्ष बारिश के मौसम मे मुख्य मार्ग पर मवेशीयो का जमावड़ा लग जाता है जिससे मार्ग अवरुद्ध के साथ साथ अनेक दुर्घटना होती है जो गौ वंश एवं आमजन के दुर्घटना का एक मुख्य कारण होता है जो छत्तीसगढ़ की एक प्रमुख समस्या कहा जा सकता है क्योंकि पूर्व साशन के महत्व काँक्षी योजना के बावजूद इस पर लगाम नहीं लगाया जा सका पर वही आज प्रसासन के आला अधिकारी तिल्दा जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा यह भरोसा दिलाया गया है की तिल्दा – खरोरा क्षेत्र के सड़को मे इस बार मवेशी की समस्या का उचित समाधान किया जायेगा जिससे सड़क पर दुर्घटना/परेशानी से मुक्ति मिलेगी जो निश्चित ही एक महत्वपूर्ण निर्णय है और अन्य प्रसासनिक अधिकारियों के लिए एक अनुकरणीय पहल है