पेंड्रावान जलाशय बचाने विशाल बैठक आयोजित कर जल संसाधन मंत्री से मुलाकात करेगी संघर्ष समिति
खरोरा। गुरूवार 4 जुलाई 2024 को पेंड्रावन जलाशय बचाओ किसान संघर्ष समिति की बैठक बंगोली स्थित रेस्ट हाउस में आयोजित हुई ।
बैठक में पेंड्रावन जलाशय के कैचमेंट में पुनः अल्ट्राटेक कंपनी की खनन परियोजना को पुनः शुरू किए जाने पर चिंता व्यक्त करते हुए विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई।
बैठक में जानकारी देते हुए घनश्याम वर्मा और आलोक शुक्ला ने बताया कि कम्पनी के दवाब में छत्तीसगढ़ शासन जल संसाधन विभाग ने 3 जनवरी 2017 को खनन के पक्ष में NOC जारी की थी । व्यापक किसान आंदोलन के कारण 20 मार्च 2017 को विभाग द्वारा जारी की गई इस NOC को तत्कालीन जल संसाधन मंत्री ने निरस्त कर दी थी l
निरस्तीकरण के इस आदेश को खनन कम्पनी ने उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी l न्यायालय ने 25 अप्रेल 2024 को विभाग के निरस्तीकरण के आदेश को ख़ारिज करते हुए जल संसाधन विभाग से कहा है कि वह कंपनी को सुनवाई का अवसर देते हुए तीन महीने के अंदर पुनः निर्णय ले l
बैठक में व्यापक विचार उपरांत सभी ने राज्य सरकार ने खनन के पक्ष में NOC जारी न करने की अपील की। बैठक में सामूहिक रूप से निर्णय लिए गए जिसमे
(1) आगामी 7 जुलाई को सभी प्रभावित गांवों के लोगों की बैठक आयोजित की जाएगी।
(2) बैठक उपरांत संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल जल संसाधन मंत्री और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष से मुलाकात कर जलाशय के संरक्षण की मांग करेगा।
उक्त बैठक में पूर्व विधायक देव जी भाई पटेल, उद्धव राम वर्मा, देवव्रत नायक ,आलोक शुक्ला खेमनाथ नायक, अनिल नायक, नरोत्तम शर्मा, विसहत कुर्रे , धर्मेंद्र बैरागी, अंकित वर्मा, राहुल, डॉ ऋषि कांत चौधरी, दीनू अग्रवाल, घनश्याम वर्मा शामिल हुए ।