खरोरा

खरोरा मे फिर मचेगी गणेसोत्सव की धूम होगा भव्य झांकी का प्रदर्शन

18सितंबर को खरोरा में निकलेगी गणपति महाराज की भव्य झांकी

खरोरा नगर -रवि कुमार तिवारी

खरोरा – 7 सितंबर से शुरू हो रहे गणेश चतुर्थी को लेकर नगर के युवाओं में काफ़ी उत्साह नज़र आ रहा हैं। एैसे तो गणेश चतुर्थी का पर्व पूरे देश में हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाता है और इसमें अब खरोरा नगर भी पीछे नहीं है। पिछले कुछ वर्षों से नगर में गणेश चतुर्थी पर विशेष आकर्षण और इसे लेकर लोगों में खाशी उत्साह देखने को मिल रहा हैं। गणेश चतुर्थी में फ़िलहाल अभी क़रीब 2 महिने का समय बाक़ी है किंतु नगर सहित आस-पास के युवा अभी से इसकी तैय्यारी में जुटे चुके हैं। इसमें खरोरा एवं केसला के महाकाल, भैरव बाबा, सिद्धि विनायक, इंडियन आर्मी, विध्नहर्ता, जय माँ करियादामा, विनायक, ज्वाला, प्रगति, युवा प्रोत्साहन, युवा शक्ति, वंदे मातरम्, लिटिल स्टॉर, जय मां सिंगादुरिया, राम राज गणेशोत्सव जैसे कई छोटी बढ़ी सार्वजनिक गणेश समितियों के लोग तैय्यारी में जुट चुके हैं। इनके व्दारा अपने निर्धारित स्थानों पर गणपति महाराज के लिए भव्य पंडाल सजाने की तैय्यारी की जा रही हैं। इस वर्ष भी दर्शकों को इन पंडालों में विभिन्न प्रकार के थीम के साथ गणपति महाराज के दर्शन करने को मिलेगा।

18 सितंबर को आयोजित झॉकी में जुटेंगे हज़ारों लोग। 

7 सितंबर से शुरू हो रहे गणेश चतुर्थी में पुजा अर्चना पश्चात 19 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश जी का विर्सजन होगा। इसके लिए स्थानीय मांगलिक भवन में आज झॉकी आयोजक समिति युवा विचार संस्थान एवं गणेश उत्सव समितियों के बीच बैठक संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से 19 सितंबर को गणेश झॉकी निकालने का निर्णय लिया गया। ग़ौरतलब हैं की युवा विचार संस्थान व्दारा पिछले कुछ वर्षों से नगर में गणेश विसर्जन के दौरान झांकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता हैं। जिसमें खरोरा, केसला की दर्जनों समितियाँ भाग लेती हैं। वही बैठक के दौरान आयोजक समिति के संरक्षक वेदराम मनहरे ने उपस्थित लोगों से शांति पुर्वक झॉकी कार्यक्रम संपन्न कराने का आह्वान किया। उन्होंने इस वर्ष के झॉकी प्रतियोगिता में प्रतिभागी समितियों के उत्साहवर्धन हेतू प्रथम 151000, द्वितीय 101000 एवं तृतीय स्थान आने वाली समिति हेतु 71000 सहित अन्य सभी समितियों को 11000 नगद प्रोत्साहन राशि एवं प्रतीक चिन्ह देने की घोषणा किया। बैठक में उपस्थित नपं खरोरा के अध्यक्ष अनिल सोनी ने बताया की इस वर्ष झॉकी कार्यक्रम के दौरान नगर में 25-30 हज़ार लोगों के आने की संभावना हैं।उन्होंने बताया की कार्यक्रम को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए स्थानीय प्रशासन, पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग से सहयोग लिया जायेगा। बैठक के दौरान प्रमुख रूप से केसला सरपंच विनोद देवांगन, युवा विचार संस्थान के अध्यक्ष तोरण ठाकुर, सचिन अग्रवाल, भरत पंसारी, विजय शर्मा, विकास ठाकुर, पार्षद पुर्णेन्द्र पाध्याय, पार्षद राहुल मरकाम, आयुष वर्मा, अमृत पटेल, कुंदन वर्मा, आकाश मनहरे, संजय भट्ट, निमेश देवांगन, जयप्रकाश वर्मा, जानी डहरीया, देव देवांगन, शिवम साहू, जनार्दन सुर्यवंशी, विक्की लाटा, गणेश देवांगन, अभिलाष अग्रवाल, शेखर देवांगन, अश्वनी देवांगन, मृदुल अग्रवाल, भूपेन्द्र देवांगन, खेलावन धीवर, योगेश देवांगन, यशवंत क्षत्रिय, योगेश देवांगन, शेखर देवांगन, यशवंत देवांगन, छगन देवांगन, राहुल देवांगन, विक्की यादव, निलेश कुलदीप आदी लोग उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button