
सुबह से उठ रही थी गिरफ्तारी और ठोस कार्यवाही की मांग
तिल्दा — रवि कुमार तिवारी
मिली जानकारी अनुसार आज रात्रि तिल्दा किरना रोड मे बजरंग पॉवर स्पात के पास अज्ञात वाहन लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर सड़क मे बैठे 17 गौ वंशो को वाहन क्रमांक CG 04EK3195 से चालक मनोज कुमार साहू द्वारा रौद डाला गया जिससे गायों 15 गायों की दर्दनाक मौत हो गयी तथा 3 गौ वंश घायल है जिसका इलाज करवाया गया आरोपी मनोज कुमार साहू ने अपना आरोप कबूल किया आरोपी को रात्रि हथबंद से गिरफ्तार किया गया इस मामले को लेकर सुबह ग्राम किरना के ग्राम वाशियों द्वार चक्का जाम किया गया था जो प्रसासन की समझाईस के बाद शांत हुवा उक्त वाहन चालक को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग तथा सड़क पर रोज नियम विरुद्ध चल रहे हैवी वाहनों पर शीघ्र रोक की मांग की गयी थी खबर लिखने तक वाहन सहित चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है ज्ञात हो की कुछ दिन पूर्व ही तिल्दा cmo गोश्वामी द्वारा तिल्दा क्षेत्र से सड़को पर गौवंस की हो रही दुर्घटना से मृत्यु पर संज्ञान लेकर इसके उचित निपटारे की बात कही गयी थी
ग्रामीणों का आरोप है की मुख्य मार्ग मे बजरंग प्लांट से निरंतर हैवी हाइवा, कंटेनर, ट्रेलर, ट्रक आदि बेधडक दौड़ रहे है जिससे निरंतर जान माल की हानि के साथ दुर्घटना की आशंका बनी रहती है जिस पर लगाम लगाना अति आवश्यक है साथ ही गै वंश की ईस तरह दुःखद घटना ओर उचित कानून व्यवस्था लागू झरने की मांग क्षेत्रीय प्रसाशन और ऑर्डश सरकार से की गयी है जिससे हमारे आस्था के प्रतीक गौ माता का ईस तरह हास ना हो और इनके समुचित व्यवस्था पर विचार कर उचित मार्ग प्रसस्त करे जिससे इनकी सुरक्षा हो सके तथा इ स समस्या से निजात मिले पूर्व कांग्रेस सरकार द्वारा ईस ओर कदम तो उठाया गया था ओर प्रसासनिक पकड़ से बाहर होने कद कारण यह जमीनी सिरप पर फ़ैल रहा साथ ही गौठान निर्माण तो हुवा ओर इसका संचालन नहीं हो पाया था इस योजना पर अनेक घोटाले के आरोप निहित है कुछ समय पूर्व ही साय सरकार द्वारा गौ अभ्यारन का निर्माण होना है
अब आम जन की आशा है की इस योजना को जमीनी स्तर मे क्रियान्वित करने से पूर्व इसकी समस्त पहलूवो पर दृढटा पूर्वक जमीनी रूप से तैयार किया जाए जिससे ग्रामीणों को पशुपालन की समुचित व्यवस्था मिले तथा इस समस्या से निजात हो तथा हमारे आस्था और ग्रामीण आय की मुख्य स्त्रोत गौवंश का सुरक्षा निश्चित हो और ये प्रदेश मे फले फुले तथा ऑर्डश इनके आशीर्वाद से आगे बढ़े,,,