खरोरा

भैंसा के व्यपारी मुर्गी की दूकानो के अपशिष्ट और शराबियो से परेशान

रिपोर्टर – रवि तिवारी 

भैंसा/ खरोरा/मिली जानकारी अनुसार शिकायत कर्ता राकेश यादव का भैंसा बस स्टेण्ड के लगे हुए ही चाय और चिकन सेंटर की दूकान है जिससे इसकी रोजी रोटी चलती है उनके द्वारा बीच बस स्टेण्ड मे स्थित देवांगन मुर्गी अंडा दूकान द्वारा निरंतर मुर्गी के अपशिष्ट कचरे को दूकान के सामने लापरवाही पूर्वक फेंक दिया जाता है जो बरसात के मौसम मे बदबू करता है ।

ज्ञात हो कि पूर्व मे भी आवाम दूत की टीम द्वारा भैंसा बस स्टैंड से लगे क्षेत्र मे भारी कचरा का फैलाव होने के विरुद्ध कार्यवाही हेतु सर्वें किया गया था तथा कचरा फैलाने वालो को इसके उचित प्रबंधन हेतु समझाइस दिया जा चुका है। इस संबंध मे भैंसा सरपंच से भी मिलकर समस्या के विषय मे चर्चा की गयी थी जिस पर सरपंच द्वारा उचित निपटारे हेतु कचरा वाहन और उचित स्थान चिन्हित कर उक्त समस्या का समाधान करने की बात कही गयी थी पर अभी तक इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है समस्या अपने स्थान ओर ज्यो के त्यों पड़ा हुवा है

इस अपशिष्ट कचरे का उचित प्रबंधन नहीं होने से पास के ग्राम करमा के लोगो के साथ साथ आम जन राहगीरो को निरंतर इसकी समस्या से जूझना पड़ रहा है , साथ ही आस पास के किसानों के लिए भी यह सर दर्द बना हुवा है, क्योंकि ये एक ऐसा कचरा है जिसका उचित निपटारा नहीं करने पर बरसात के पानी में बहकर खेत मे जाते है जिसमे मुख्य रूप से सेलून से निकलने वाले बाल, अंडे के छिलके, मुर्गी का पँख, डिस्पोजल,खाली पानी पाउच,होटल के अपशिष्ट पदार्थ, दुकानों से निकलने वाले बॉक्स, चिकन हेतु उपयोग करने वाला पॉलीथिन आदि खेत में गलती नहीं है जिससे यह कचरा आस पास बिखरा रहता है, चिकन के अवशेष मे तो बारिश मे कीड़े पड़ जाते है जो रायपुर बलौदाबज़ार मुख्य मार्ग के दोनों ओर बने मुख्य पानी निकासी के नाली पर देखा जा सकता है इससे नाली भी जाम हो जाता है क्योंकि मुख्य नहर से खेतो मे पानी जाने का यह मुख्य मार्ग है अतः किसानों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ता है इसके संबंध मे अनेक शिकायते मिलती रहती है वर्तमान मे बस स्टेण्ड से आगे पेट्रोल पंप खुल जाने से ये कचरा ग्राम करमा की ओर बढ़ रही है वही राजकुमार वर्मा खपरी वर्मा (वाशिंग सेंटर भैंसा) द्वारा बताया गया कि मेरे दूकान के पास रोज सैकड़ो डिपोजल और पानी पाउच उपस्थित हो जाता है दूकान बंद करने के बाद यहां रोज पिने वालो का जमावड़ा लगता है जिसे रोज स्वयं के द्वारा साफ कर जलाया जाता है इसके साथ ही आगे एक गौचारण हेतु आरक्षित स्वक्छ मैदान स्थित है वहा ग्राम करमा द्वारा प्रतिबंधात्मक बोर्ड लगाने के बावजूद कचरा डंप किया जा रहा है साथ ही यहां भी शाम को शराबीयो का जमावड़ा लगा रहता है जिसके सबंध मे स्थानीय थाना मे भी शिकायत की गयी है तथा अखबार के माध्यम से भी प्रेषित किया गया पर रिजल्ट आशा अनुरूप नहीं है इस संबंध मे भैंसा व्यवसायिक समिति को भी आगाह किया जा चूका है कि आस पास कचरा न फेंके इसका उचित प्रबंधन बनाये जिससे इस समस्या से निजात मिले, साथ ही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि इस ओर अपना ध्यान आकर्षित करे और समस्या का उचित समाधान शीघ्र निकाले उचित जगह का चयन कर गड्ढे के माध्यम से ऐसे पदार्थ जिसे नष्ट नहीं किया जा सकता का उचित निपटारा करे तथा व्यवसाई भी अपने नैतिक कर्तव्य का परिचय दे और जमा कचरों को डस्ट बिन मे इकट्ठा कर उचित स्थान पर डाले या नष्ट करे एवं जिम्मेदार अधिकारी से भी खबर के माध्यम से उचित कार्यवाही हेतु अपील किया जा रहा है उक्त समस्या के अनुरूप शराबीयों पर भी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की आवश्यकता है जिससे रोड किनारे या समाजिक, आरक्षित, भूमि पर प्रतिबंध लगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button