छत्तीसगढ़

तेंदुआ खाल के साथ तीन आरोपी पकड़ाए,बेचने के फिराक में थे… तभी पहुंची पहुंच गई उड़ीसा और छत्तीसगढ़ की टीम और फिर….

सचालक उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व रायपुर एवं वरुण जैन, उपनिदेशक उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व गरियाबंद (छ.ग.) और अजीज खान वनमण्डलाधिकारी खरियार (उड़ीसा), के कुशल मार्गदर्शन मे गुप्त सुचना के आधार पर छत्तीसगढ़ एवं उड़ीसा सीमा से लगे हुए ग्राम धुंगियामुड़ा में एक वन्यप्राणी तेन्दुए के खाल को बिक्री करने का सूचना मिला।

वही एण्टी पोचिंग टीम उदत्ती सीतानदी टायगर रिजर्व गरियाबंद और उड़ीसा वन विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से टीम गठन कर धुगियामुड़ा से 03 किमी दूर रोड से लगे पानी पम्प का घर पर (1) किशोर सहानंद, (20) करात छत्रीय. (3) लखी माझी तीनों ने तेन्दुए खाल को पीले कलर की बोरी में भरकर बिक्री करने के उद्देश्य से रखे हुये थे।

एम टीम के द्वारा तीनों आरोपियों को वन्यप्राणी तेन्दुए के खाल सहित मौके पर ही पकड़ लिया गया। (1) किशोर सहानंद पिता बलियार सहानंद, उम्र 33 वर्ष, ग्राम धुंगियामुड़ा, ग्राम पचायत केंदूमुडा (20) करात छत्रीय पिता बलराम छत्रीय, उम्र 36 वर्ष, ग्राम कुर्रुभाठा, ग्राम पंचायत सीनापाली. (3) लखी मांझी पिता मकरध्वज, उम्र 29 वर्ष, ग्राम केंदूमुड़ा, ग्राम पंचायत केंदूमुड़ा को उड़ीसा वन विभाग के द्वारा मौके पर ही तेन्दुए खाल का नापजोक कर जप्त किया गया और उनके विरूध्द् वन अपराध पजीबध्द किया गया।

तीनों आरोपियों के अनुसार दो आरोपी फरार है, जिसकी खोज की जा रही है। तीनों आरोपियों को न्यायालय सीनापाली के समक्ष प्रस्तुत किया जावेगा।

इस कार्यवाही में एण्टी पोचिग टीम के नोडल गोपाल कश्यप, सदस्य श्री सुशील सागर.प.अ.. चुरामन धृतलहरे व.र. राकेश मारकण्डे, व.र. फलेश्वर दिवान, व.र. ऋिषि ध्रुव.व.र. देवीराम दै.वे. मो. पुनित दै.वे.मो. एवं वन विभाग उड़ीसा के मोहम्मद अश्तफा, ए.सी.एफ. जग्तानंद मांझी परिक्षेत्र अधिकारी सीनापाली एव टीम का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button