अब डराने लगी बारिश, तीन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने लोगों से की ये अपील
मंगलूरु: l कर्नाटक के तटीय जिलों दक्षिण कन्नड़, उडुपी और उत्तर कन्नड़ में भारी वर्षा से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और नदियों के किनारे स्थित अनेक इलाके जलमग्न हो गए हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को अगले चौबीस घंटे के दौरान इन तीनों जिलों में भारी बारिश की चेतावनी देते हुए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है।
मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 36 घंटों में दक्षिण कन्नड़ और उडुपी में क्रमश: 152 मिमी और 150 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि बारिश के कारण उडुपी जिले के कई निचले इलाकों में पानी भर गया है तथा कई घरों में पानी घुस गया है। उन्होंने बताया कि स्थानीय प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है तथा बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंया जा रहा है।