कांग्रेस की जांच समिति, कांग्रेस ने 7 सदस्यीय जांच कमेटी बनायी, मौत मामले की करेगी जांच
रायपुर : छत्तीसगढ़ में बारिश के शुरू होते ही कई जगहों पर डायरिया का प्रकोप दिख रहा है। इधर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने डायरिया को लेकर स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े किये हैं। कांग्रेस ने एक जांच समिति का भी गठन किया है। सोनवाही, बोडला में डायरिया से हुई मौत को लेकर ये जांच समिति बनायी गयी है। जांच के लिए गठित 7 सदस्यीय समिति में डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू को समिति का संयोजक बनाया गया है। कवर्धा जिले में राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र 5 बैगा आदिवासियों की डायरिया से मौत हुई है।
जांजगीर में डायरिया
जांजगीर-चांपा जिले में डेंजरस डायरिया कहर बरपा रहा है। जिला अस्पताल के ओपीडी में हर रोज उल्टी-दस्त के 100 से अधिक मरीज पहुंच रहे हैं। साथ ही गुरुवार को एक मरीज की डायरिया से मौत हो गई। वहीं जिला अस्पताल में दर्जन भर से ज्यादा मरीज गंभीर स्थिति में भर्ती हैं। शहर सहित कई गांव में प्रदूषित पानी व बदमते मौसम के कारण डायरिया के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं।बलौदा विकासखंड के गांव करमंदा में डायरिया कहर बरपा रही है। एक की मोहल्ला के करीब 20 से 25 लोग डायरिया से पीड़ित हैं। पांचों बाई की गंभीर स्थिति के बाद जिला अस्पताल में मौत हो गई। इसके बाद सामुदायिक भवन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैंप लगाया गया है।