भगवान जगन्नाथ अपने बहन और दाऊ के साथ पहुँचे देवस्थान श्री मंदिर
हेमन्त कुमार साहू कि रिपोर्ट
दंतेवाड़ा। लौह नगरी किरंदुल में जगत पिता भगवान जगन्नाथ माता शुभद्रा और स्वामी बलभद्र जी की बाहुडा रथ यात्रा फुटबॉल ग्राउंड स्थित माता गुंडिचा मंदिर से गाजे बाजे ढ़ोल कीर्तन हरि नाम भजन के साथ हजारों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में भगवान को देवस्थान श्री मंदिर को लाया गया। जहाँ श्री जगन्नाथ पूजन विधान के साथ तीनो भाई बहन को उनके पूजा स्थान को ले जाया गया और भक्तो के द्वारा अपने आराध्य भगवान की पूजा अर्चना किया गया.
आपको बता दे की 07 जुलाई को भगवान जगन्नाथ देवी शुभद्रा और दाऊ बलभद्र रथ यात्रा के माध्यम से अपनी मौसी माँ गुंडीचा देवी की मंदिर फुटबॉल ग्राउंड स्थित NMDC कॉम्प्लेक्स के पास उत्कल समाज भवन को पहुँचे हुये थे जहाँ रोजाना सैकड़ो भक्तो के लिए पूरे 08 दिन तक महा भंडारे का आयोजन किया गया था इस दौरान तीनो भाई बहन इसी भवन में रुके हुए थे जो की उनकी मौसी माँ गुंडिचा देवी की मंदिर हैं. ठीक आठ दिन के बाद नौवे दिन तीनो भाई बहन अपने रथ पर सवार होकर देवस्थान स्थित अपने श्री मंदिर को पहुँचे. इस अवसर पर विभिन्न जाती,बोली व प्रांत के लोग इस पावन यात्रा में भगवान का आशीर्वाद लेने पहुँचे हुये थे जिसकी झलक वाकई काफी मनोरमा रही।
इस दौरान उत्कल समाज सेवा समिति और भगवान श्री जगन्नाथ सेवा समिति के द्वारा खिचड़ी प्रसाद की भी व्यवस्था की गई थी.