छत्तीसगढ़ में सड़कों का जाल बिछेगा। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से कुछ देर में मुख्यमंत्री की मुलाकात
रायपुर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय दिल्ली के दौरे पर हैं। कल उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह, रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव, मनसुख मांडविया से मुलाकात की है। आज वो लोक सभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला से सौजन्य मुलाक़ात के बाद कई मंत्रियों से चर्चा करेंगे। इस बैठक का उद्देश्य राज्य और केंद्र के बीच सहयोग बढ़ाना है। इसके बाद दोपहर 1.30 बजे मुख्यमंत्री श्री साय केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से उनके निवास पर मिलेंगे।
इस मुलाक़ात में छत्तीसगढ़ की सड़क विकास परियोजनाओं पर विशेष चर्चा की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री साय और केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी के बीच इस बैठक का मुख्य उद्देश्य राज्य में बुनियादी ढांचे को मजबूत करना और आगामी परियोजनाओं को गति देना है। मुख्यमंत्री उसके बाद दोपहर 3 बजे होटल अशोका चाणक्यपुरी में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सरकार के छह माह पर अपने विचार रखेंगे।
इस कार्यक्रम में विकास, सुशासन, नक्सलरोधी अभियान की सफलता, नक्सलियों द्वारा पीड़ित लोगों की व्यथा, संस्कृति, पर्यटन आदि से जुड़े विभिन्न विषयों पर मुख्यमंत्री अपनी बात रखेंगे।