भैंसा सरपंच ने वृक्षारोपण कर लोगों को प्रकृति के प्रति किया जागरूक
आरंग। ब्लॉक के अंतिम छोर में स्थित ग्राम भैंसा के सरपंच डूगेश साहू द्वारा वृक्षारोपण के प्रति बच्चों को जागरूक एवं प्रेरित करने के लिए सोमवार को प्राथमिक शाला भैंसा (बाजार चौक वाले स्कूल ) के प्रांगण में बच्चों के साथ पीपल पेड़ लगाया।
सरपंच डूगेश साहू ने बताया कि 5 जुलाई को भी हम लोगों ने लगभग 500 पौधों का रोपण हाई स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र सहित विभिन्न स्थानों में किया। इस अभियान में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
बच्चों के साथ पौधा लगाते हुए सरपंच ने कहा कि पर्यावरण का जिस तरह से संतुलन बिगड़ रहा है। उसे देखते हुए बड़े पैमाने पर पौधरोपण किया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि खुद तो हम सभी पौधे लगाएंगे ही साथ में बच्चो के माध्यम से पूरी ग्राम पंचायत के लोगों को इस पुनीत कार्य में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित करेंगेल
सरपंच ने आगे कहा कि हमारे जीवन में किस तरह पौधे अत्यंत उपयोगी हैं ये सभी जानते हैं। इनसे हमें सांस लेने के लिए ऑक्सीजन मिलता है। इसलिए सभी बच्चे अपने-अपने अभिभावकों से भी पौधरोपण की अपील करेंगे। साथ ही जो पौधे रोपे जाएंगे उनकी सुरक्षा भी करेंगे।