छत्तीसगढ़धमतरी

दिनदहाड़े चोरी के वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपी अरेस्ट..सोने,चांदी के ज्वेलरी भी जप्त…

धमतरी । धमतरी जिले के हिंछापुर,सांकरा के एक घर में हुए चोरी मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से सोने,चांदी के ज्वेलरी सहित एक बाइक और दो मोबाईल भी जप्त कर लिया है जिसकी कुल कीमत एक लाख चौदह हजार बताई जा रही है, बताया जा रहा है कि प्रार्थी नागेश्वर देवदास पिता उदय देवदास निवासी हिन्छापुर सांकरा ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि बीते 18 जुलाई को वह घर में ताला लगाकर वन विभाग नगरी ड्यूटी पर चले गए,पत्नि मनीषा देवदास भी पूर्व माध्यमिक शाला देवपुर ड्यूटी पर चली गई ,जो शाम तकरीबन पांच बजे घर वापस लौटे, इस दौरान देखा कि घर में रखे सामान बिखरा हुआ था, साथ ही बाड़ी जाने के रास्ते पर लगे दरवाजा का सिटकनी टूटा हुआ, वहीं घर अंदर कमरे में रखे अलमारी का लाकर टुटा हुआ था।

वहीं लाकर के अंदर रखे हुए सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर थाना सिहावा में धारा 331 (3),305 (ए), 3(5) बीएनसएस कायम कर विवेचना ने लिया गया, तभी विवेचना के दौरान तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर सूचना के आधार पर हम० स्टॉफ एवं सायबर सेल धमतरी की संयुक्त टीम ने नगरी पहुंच कर संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, इस दौरान अपराध में शामिल रहना स्वीकार करने पर आरोपियों के मेमोरेंडम कथन के आधार पर सोने एवं चांदी जेवरात किमती 75000/- रूपये एवं एक नग मोटर सायकल पुरानी इस्तेमाली कीमती करीबन 30000/-रूपये एवं दो मोबाईल विवो कंपनी, रियलमी कंपनी किमती 9000/-रूपये जुमला 114000/-रूपये को आरोपियों के कब्जे से जब्त किया गया ।

आरोपियो का कृत्य धारा 331 (3),305 (ए), 3(5) बीएनसएस के तहत पाये जाने से आरोपी आकाश ध्रुव उर्फ माया पिता स्व० कृष्ण कुमार साहू, पीयूष साहू उर्फ दुर्लभ लक्की उम्र 20 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 4 निवासी जंगलपारा नगरी और दीगेन्द्र किरन उम्र 27 वर्ष निवासी लाईन पारा वार्ड क्रमांक 8 नगरी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है,इस कार्रवाई में निरीक्षक सन्नी दुबे, सायबर प्रभारी एवं स्टॉफ,उप निरीक्षक उमाकांत तिवारी थाना प्रभारी सिहावा,सउनि. तुलसीराम मिथलेश, प्रधान आरक्षक गिरीश नाग, आरक्षक टिकेश्वर साहू, राकेश बंजारे, रेमन जोशी, ओंकार सोम,रितेश कश्यप, थाना सिहावा एवं सायबर स्टॉफ का योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button