30 फीट गहरी खाई में गिरी जिप्सी, घटना में पीएचई कर्मचारी और ड्राइवर…
नर्मदापुरम जिले के प्रसिद्ध नागद्वारी मेले से पहले पचमढ़ी में बुधवार को बड़ी दुर्घटना हुई। मेले के लिए पीएचई कर्मचारियों को लेकर जा रही जिप्सी रोरीघाट के पहले 30 फीट गहरी खाई में गिर गई। घटना में जिप्सी में ड्राइवर और दो पीएचई के कर्मचारी सवार थे। जो घायल हो गए। वायरलेस पर घटना सूचना पर एसटीआर के सहायक संचालक संजीव शर्मा, रेंजर उमेश मारू, साड़ा समेत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। घटना में घायलों निकाल का पिपरिया अस्पताल भिजवाया। मेले से पहले जिप्सी खाई में गिरने की घटना से हड़कंप मच गया है।
सूत्रों से जानकारी के मुताबिक, नागद्वारी मेले की व्यवस्थाओं के लिए पीएचई के दो कर्मचारी जिप्सी से काजरी जा रहे थे। तभी रोरीघाट से पहले सिद्ध बाबा मोड़ के पास अचानक पलट गई । महादेव का घर कहे जाने वाले पचमढ़ी में प्रसिद्ध नागद्वारी 10 दिवसीय मेला 1 अगस्त से शुरू होने वाला है। मेले में महाराष्ट्र, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, बैतूल समेत प्रदेशभर से बड़ी संख्या में लाखों श्रद्धालु आते है। जिसमें जिलाप्रशासन, एसटीआर प्रबंधन मेले की तैयारी करता है। मेले में 16 किमी की पैदल यात्रा दुर्गम पहाड़ी रास्तें से होकर गुजरती है। दूसरे रास्ता जिप्सी के लिए रहता है। यह रास्ता भी दुर्गम संकरा है।