छत्तीसगढ़
बारिश का कहर- SECL कुसमुंडा खदान अचानक घुसा पानी, तेज बहाव में 5 अधिकारी बहे, माइंस का अंडर मैनेजर लापता…

कोरबा । कोरबा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां तेज मूसलाधार बारिश के बाद एसईसीएल की कुसमुंडा खदान के एक हिस्से में पानी का सैलाब आ गया। बताया जा रहा है कि पानी के सैलाब में बहने वाले लोगों में एसईसीएल के दो कर्मचारियोें के साथ ही ठेका कंपनी के तीन लोग एक गुमटी में बारिश से बचने के लिए छिपे हुए थे। इसी दौरान खदान के एक सिरे से पानी का सैलाब खदान के भीतर प्रवेश किया और पूरी गुमटी के साथ ही सभी लोगों को बहा कर ले जाने लगा। तेज पानी के बहाव में खदान में मौजूद एसईसीएल के अधिकारी सहित सभी 5 लोग बहने लगे। किसी तरह 4 लोगों ने अपनी जान बचा ली, लेकिन एक अधिकारी पानी की तेज बहाव में बह गया। घटना की जानकारी के बाद रेस्कयू आपरेशन चलाकर लापता अधिकारी की तलाश की जा रही है।