छत्तीसगढ़

कुटेला मे निःशुल्क आयुष जरा चिकित्सा शिविर का आयोजन…

आरंग। 29 जुलाई सोमवार को ग्राम पंचायत भवन कुटेला में एक दिवसीय निःशुल्क आयुष जरा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। बदलते हुए मौसम के कारण आने वाले मौसमी बीमारियों के प्रकोप से बचने के लिए यह शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 138 लोग लाभान्वित हुए।

 

सबका बी.पी.शुगर,एच.बी.,एच.आई.वी.स्क्रिनिंग किया गया,और उपचार हेतु आयुर्वेदिक दवाई वितरण किया गया। कुल 38 बुजुर्गों का नेत्र जाँच भी किया गया,और दवाई दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरपंच श्रीमती-ममता चंद्राकर, उपसरपंच -झालेश्वरी धीवर, सरपंच प्रतिनिधि  पवन चंद्राकर, सचिव -किशनलाल साहू,पंच-अब्दुल खान,मुकेश भारद्वाज,इन प्रतिनिधियों द्वारा भगवान विष्णु का पूजा आराधना करने के पश्चात किया गया।

इस अवसर पर आयुष्मान आरोग्य मंदिर अमसेना से आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी – डॉ.प्रशांत रावत,डॉ जगदीश अनंत कोसरंगी,फार्मसिस्ट – हरिश्चंद्र पटेल, ओषालय सेवक -कुलदीपक चंद्राकर, उज्जवल कुमार सूर्या,पी.टी.एस.- भूषण सूर्यवंशी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुरूद से- नेत्र सहायक अधिकारी  ईश्वर कन्नौजे. स्टाफ नर्स- जयप्रभा चंद्राकर,लैब टेक्नीशियन- सत्यभामा निषाद,ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक- मोतीलाल साहू, गौकरण कौशिक,रुपनारायण सिन्हा शिक्षक,नरेंद्र देवदास,ईश्वर देवदास,समर्थन संस्था रायपुर से जोनल सुपरवाइजर- ईश्वर प्रसाद वर्मा, केशव धीवर,केशर साहू,संतोषी यादव,टीकाराम साहू, चंद्र कुमार साहू, लेखचंद साहू, मितानिन बसंती वैष्णव,और रुक्मणी मिर्धा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button