नवा रायपुर। शुक्रवार को नवा रायपुर के शासकीय नवीन महाविद्यालय नवागांव सेक्टर 28 के दीक्षांत कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में आरंग विधानसभा के विधायक खुशवंत साहेब उपस्थित थे।
नवा रायपुर के आदर्श ग्राम पंचायत नवागांव खपरी के सरपंच व नया रायपुर सरपंच संघ के अध्यक्ष सुजीत कुमार घिदौड़े ने आरंग विधायक गुरू खुशवंत साहेब से शासकीय नवीन महाविद्यालय नवागांव सेक्टर 28 के लिए 10 एकड़ निशुल्क भूमि की मांग और महाविद्यालय निर्माण के लिए 6 करोड़ रुपये की स्वीकृति की मांग किया ।
आरंग विधायक गुरू खुशवंत साहेब ने कहा – कार्यक्रम के मुख्यातिथि आरंग विधायक गुरू खुशवंत साहेब ने अपने उद्बोधन में नया रायपुर की समस्याओं को निराकरण करने का आश्वासन दिया और सरपंच की मांग को मुख्यमंत्री से करने की बात कही।
विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि – छात्रों को शिक्षा के प्रति निष्ठावान बनने और अनुशासन में रहकर जीवन की हर लक्ष्य को भेदने का गुरु मंत्र महाविद्यालय के विद्यार्थियों को दिया है।
मुख्यमंत्री ने महाविद्यालय निर्माण के लिए मंच से निःशुल्क भूमि उपलब्ध कराने किया घोषणा , 24 घंटे के अंदर हुई मांग पूरी-
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आरंग विधानसभा में नवनिर्मित आरंग में आठ करोड़ रुपये की लागत से निर्मित पाँच कन्या छात्रावासों का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आरंग विधानसभा के लिए विभिन्न घोषणाएं किये।
जिसमें आरंग सब्जी मंडी निर्माण, भंडारपुरी धाम निर्माण, माइनर नाली, महाविद्यालय हेतु नवा रायपुर में भूमि का आबंटन, छात्रावासों में सीट की बढ़ोतरी, सर्किट हाउस का विस्तार, तहसील, जनपद अधिकारी, कर्मचारी हेतु आवास निर्माण सहित आरंग विधानसभा क्षेत्र को करोड़ों रुपये की सौगात मिली।
मुख्यमंत्री और विधायक को सरपंच संघ अध्यक्ष ने नवा रायपुर को मिली सौगात के लिए धन्यवाद प्रेषित किया –
दीक्षारंभ कार्यक्रम में छात्रों की समस्याओं को तथा सरपंच सुजीत घिदौडे की मांग को प्राथमिकता देते हुए आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मांग महाविद्यालय के सम्बंध में मांग किया और 24 घंटे के अंदर मुख्यमंत्री ने विधायक के मांग को त्वरित मंच से घोषणा करते हुए एक बड़ी सौगात नया रायपुर को दी है । जिसके लिए सरपंच सुजीत घिदौड़े ने मुख्यमंत्री और आरंग विधायक को धन्यवाद प्रेषित किया है।