छत्तीसगढ़रायपुर

वन विभाग के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी नियमितीकरण के मांग को लेकर सीएम साय से किये मुलाक़ात 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपने लंबित मांगों को लेकर आवाज बुलंद कर रहे है, उसी कड़ी में वन विभाग के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी/वाहन चालक/कम्प्युटर आपरेटर/डाटा एन्ट्रीआपरेटर/कार्यालय सहायक/ दैनिक श्रमिक/सुरक्षा श्रमिक/तेन्दुपत्ता गोदाम सुरक्षा श्रमिकों ने नियमितीकरण, स्थायीकरण, कार्यभारित आकस्मिक्ता निधि सेवा नियम, सीधी भर्ती पर रोक, वेतन विसंगति, कार्य से पृथकीकरण, श्रम सम्मान राशि भुगतान, महासमुंद वन मंडल के कार्यरत दैनिक वेतन भोगी की स्वीकृति, कार्य से पृथक किये है उनकी वापसी सहित 09 सूत्रिय मांगों को लेकर  25 जुलाई 2024 से काली पट्टी लगाकर कार्य किये, 4अगस्त 2024 को मा. उप मुख्य मंत्री अरूण साव,मा. वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी, मा. विधान सभा अध्यक्ष डा. रमन सिंह तथा श्रम मंत्री मा. लखन लाल देवांगन के बंगले का घेराव करके 09 सूत्रिय मांगो को पहल करने हेतु ग्यापन सौंपा सांथ में मुख्य मंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात कर आवेदन देते हुए अवगत कराया गया कि दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की नियमितीकरण, स्थायीकरण, कार्यभारित आकस्मिकता निधि सेवा, नियम सहित अन्य 06 लंबित मांगो को पुरा करने का निवेदन किया गया।

मुख्यमंत्री द्वारा कहा गया कि हम बिल्कुल करेगे चिंता ना करें, नियमितीकरण स्थायीकरण के लिय समिती बनाये है समिति की रिपोर्ट आते ही मांगों को जल्द पुरा कर दिया जायेगा कहा गया है।

मुख्यमंत्री जी संगठन के पदाधिकारियों ने अवगत कराया है कि हमारी 09 सूत्रिय मांगों को जल्द पुरा किया जायें, घोषणा किया जायें, अगर मांगो के बारे में विचार नही किया जाता है तो 11अगस्त 2024 से दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल में चले जायेंगें।

छत्तीसगढ़ दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ के मंच में उपस्थित होकर अरूण साव , विजय शर्मा, ओ. पी. चौधरी , केदार कश्यप , जो वर्तमान में मंत्री के पदों पर पदस्थ है, डा. रमन सिंह विधानसभा अध्यक्ष के रूप में पदस्थ है जिन्होने मंच से हि भाजपा की सरकार बनती है तो नियमितीकरण किया जायेगा का ऐलान किया था, उसी ऐलान और वादा को याद दिलाते हुए दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी व श्रमिक 11 अगस्त 2024 से अनिश्चित कालीन हड़ताल में जा रहे है।

फिर हार अब देखना यह है कि सरकार इन दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के मांगों को किस तरह से पुरी करता है, या पूर्ववर्तिय सरकार की तरह ठगने का काम करेगा।

मुख्यमंत्री साय से मिले प्रान्ताध्यक्ष रामकुमार सिन्हा, प्रदेश महामंत्री राजकुमार चौहान, प्रदेश मंत्री समर विजय, प्रदेश कार्यकारिणी नरेन्द्र यादव, संभागाध्यक्ष सरगुजा मुकेश कुशवाहा, बलरामपुर जिलाध्यक्ष विजय यादव, जशपुर जिलाध्यक्ष जयंत सिंह, सरगुजा जिलाध्यक्ष दीपक सिंह, उदय दिक्षित, नरेश गुप्ता, परमानंद दास, रामाधार यादव, शकुन्तला सहित अन्य दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने की मुलाकात।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button