“मुख्यमंत्री के समक्ष, अल्ट्राटेक के पक्ष मे स्थानीय किसानो ने रखी खदान प्रारम्भ करने कि मांग”
खरोरा : पेंड्रावन जलाशय से लगे ग्राम मुरा मोहरेंगा माठ सहित जलाशय से सिंचित गांवो के दर्जनों किसानो ने कल मुख्यमंत्री जनदर्शन कार्यक्रम मे जाकर मुख्यमंत्री जी को लिखित मे ज्ञापन पत्र सौपा है कि, जलाशय को यथास्तिथि रखते हुए अल्ट्राटेक सीमेंट को खदान प्रारम्भ करने कि अनुमति प्रदान करे तथा खदान के पानी को पेंड्रावन जलाशय मे ही डाला जाए जिससे जलाशय से सिंचित ग्रामो को गर्मी के मौसम मे भी पानी उपलब्ध हो पायेगा तथा जलाशय से ऊपर के तीनो ग्रामो मुरा, मोहरेगा, माठ मे लिफ्ट अरिगेशन से पानी सप्लाई सहित प्रभावित किसानो को प्राथमिकता से रोजगार प्रदान करने पर खदान मे उतखनन कार्य कार्य प्रारम्भ कि अनुमति प्रदान कि जावे, मांग पत्र सौपने वालो सभी स्थानीय ग्रामीण के साथ ही प्रभावित किसान कि श्रेणी मे आते है जो कि अल्ट्राटेक से प्रभावित किसानो को रोजगार कि मांग कर रहे है! मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने वालो मे ग्राम मुरा से सौरभ मिश्रा, नंदपाल, झाब्बू साहू, मधुसूदन कोसले, ग्राम मोहरेगा से सरजू साहू, उपेंद्र मानिकपुरी, लक्ष्मण त्रिपाठी, ग्राम माठ से सुरेन्द्र गेंन्द्रे, संतु वर्मा, ग्राम बंगोली से अनिल मारकोस, ग्राम खौना से मुकेश ठाकुर, ग्राम कोदवा से श्यामलाल बघेल सहित अन्य ग्रामवासी व किसानगण उपस्तिथ थे !