आरंग

स्वतंत्रता दिवस पर निःशुल्क वितरण किया गया टाई-बेल्ट

आरंग : स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर ग्राम पंचायत रसौटा के प्राथमिक एवम माध्यमिक शाला में ध्वजारोहण किया गया इस अवसर पर माध्यमिक शाला के भूतपूर्व छात्र वर्तमान में रवि पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में अध्यनरत ( PhD, शोधार्थी ग्रामीण विकास विषय ) छात्र शुभम कुर्रे के द्वारा गांव के प्राथमिक शाला और माध्यमिक शाला के सभी बच्चों को टाई और बेल्ट सप्रेम भेंट किया गया कार्यक्रम में शाला परिवार के सम्मानिय शिक्षक सागर यदु, राजकुमार देवांगन, हेमकुमार साहू, लेखराम अड़बंशी एवं ग्राम पंचायत रसौटा के गणमान्य नागरिक श्रीमती प्रमिला चम्मन निषाद(सरपंच ग्राम पंचायत रसौटा) सुखचंद गिलहरे(पूर्व प्रधानपाठक), चिंताराम कुर्रे(शाला समिति अध्यक्ष), शत्रुहन बारले (पूर्व विधायक प्रत्याशी) अनिल घृतलहरे(कोटवार), काजल घृतलहरे (विधायक प्रतिनिधि रसौटा आरंग विधानसभा) अशरत डहरिया, प्रेम आदिल, संतकुमार घृतलहरे, राजकुमार कुर्रे, दिलीप घृतलहरे, कमलनारायण निषाद, बालाराम भारती खेंद्रकुमार बारले, मुकेश मांडे एवम सदस्य गण उपस्थित रहे अतिथियों के द्वारा शिक्षा और आजादी के महत्व को बताया गया कि कैसे शिक्षा साक्षरता हमें आजादी की तरफ ले जाती है और अशिक्षा हमें गुलामी की तरफ ले जाती है जितने भी आविष्कार और क्रांति हुए शिक्षित महानुभवों का महत्वपूर्ण योगदान रहा गांव के बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करते हुए उनके मनोबल बढ़ाने का काम सराहनीय है, युवाओं द्वारा ऐसा कृत्य हमारे समाज के लिए यकीनन हर्ष एवम भारत के भविष्य निर्माण में अहम भूमिका निभायेगी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button