छत्तीसगढ़

सोमनाथ मे भक्तो की भारी भीड़ से प्रशासनिक अमला अनजान, 3 घंटे रास्ता रहा जाम

रवि कुमार तिवारी रिपोर्टर ब्लॉक/तिल्दा : सावन का पवित्र महीना और मौसम हो सुहाना और भोले बाबा के दरबार मे और भक्तो की भीड़ न लगे ऐसे कभी होता नहीं और खास कर जबसे प्रदीप मिश्रा जी का शिव कथा भारी प्रचलित हुई है तब से यह भीड़ 50% और बढ़ गयी। प्रदेश मे अभी उनकी कथा का फिर से आयोजन हो रहा है। ऐसे मे 15 अगस्त की छुट्टी थी तथा घूमने के लिए स्थानीय लोगो का यह पसंदीदा जगह के साथ साथ मनोरम दृश्य से अच्छादित तो और क्या कहना? निकल पड़े लोग भोले के दरबार जाने को कौन जाने कब किस रूप मे भगवान मिल जाए उस भावना से ओतप्रोत आज तिल्दा क्षेत्र के लखना में प्रसिद्ध मंदिर सोमनाथ मे अचानक देखने मे आया की भीड़ हजारों की संख्या को पार करने लगी, जिसका एक कारण आस्था के साथ प्रकृति की गोद मे बसी यह जगह और नदियों का संगम है जो सावन मे और आधिक मनमोहक हो जाती है। अतः प्रसासन को ऐसे पर्व के समय इन प्रसिद्ध जगहों पर अपनी तैनाती दिखानी चाहिए, जिससे आमजनों और भक्तो को परेशानी न हो। इसी मांग को लेकर यह सुचना आमजन हित मे प्रेषित किया जा रहा हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button