नेवरा में बनेगा 7 करोड़ की लागत से इंडोर स्टेडियम युवाओं में उत्सुकता का माहौल
तिल्दा/नेवरा : रवि कुमार तिवारी :- स्थानीय बद्रीनारायण बगड़िया स्कूल के समीप खाली स्थान पर लगभग 7 करोड़ के लागत से इंदौर स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा इस स्टेडियम में सभी प्रकार के खेल की सुविधा उपलब्ध होगी खेल एवं युवा कल्याण मंत्री संग्राम वर्मा को तिल्दा क्षेत्र के नगर वासी एवं विशेष कर खिलाड़ियों ने धन्यवाद देते हुए उनका आभार व्यक्त किया है यहां यह बताना लाजिमी होगा कि शहर में लंबे अरसे बाद सरकार की मंशा बनी है कि क्षेत्र में बड़ी स्टेडियम की सुविधा होनी चाहिए पूर्व में उक्त दशहरा मैदान को स्टेडियम का रूप देने का प्रयास किया गया था परंतु वह सफल न हो सका और केवल रावण दहन अथवा धार्मिक कार्य हेतु मैदान बनकर रह गया क्षेत्र के विधायक श्रीगंगाराम वर्मा के मंत्री बनने के पश्चात खिलाड़ियों तथा लोगों को यह आज जगी थी कि वह तुम्हें राम को बहुत जरूर दिया जाएगा और इसी को तंग्राम वर्मा जी ने मंत्री बनने के पश्चात मैदान का कायाकल्प किया जाएगा इसकी आशा को निर्माण मे परिवर्तित करने का कार्य तंग्राम वर्मा के प्रयास से संभव हो सका है इस मैदान में लगभग 7 करोड़ के लागत से इंदौर स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा क्योंकि क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगा,