छत्तीसगढ़बिलासपुर

CG Politics News: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. चरण दास महंत ने ठुकराया PCC चीफ बनने का ऑफर, कही ये बड़ी बात

बिलासपुर । CG Politics News: छत्तीसगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. चरण दास महंत ने कहा कि, नेताओं में फूट की वजह से पार्टी को विधानसभा और लोकसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि हम एकजुट होकर, एक साथ होकर नहीं लड़े। इसलिए हारे हैं l

इसको हम भी मानते हैं और कांग्रेसी भी।नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत शुक्रवार को बिलासपुर दौरे पर पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात की। डॉ. महंत ने कहा कि, इस बार एकजुट होकर, एक मन से लड़ेंगे। अगली बार फिर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाएंगे। महंत ने कहा कि, हार के बाद चुनाव में हर दल के नेता समीक्षा करते हैं। पार्टी के बड़े नेताओं की समीक्षा के बाद संगठन में बदलाव की जरूरत बताई

जाहिर है कि अब यहां संगठन में बदलाव होगा। उन्होंने संकेत देते हुए कहा कि पार्टी के अंदरूनी मतभेदों को दूर करने के लिए संगठन में बदलाव किया जाएगा। डॉ. महंत ने कहा कि मैं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस में नहीं हूं। उन्होंने कहा कि मैंने यह ऑफर पहले ही ठुकरा दिया है। छोटे-मोटे कर 6 चुनाव मैंने निपटाए हैं। अब मुझे प्रदेश अध्यक्ष नहीं बनना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button