जर्जर सड़क मार्ग दे रहा हादसों को निमंत्रण, मांठ- असउंदा सड़क मरम्मत की उठ रही मांग,
स्कूल के सामने कीचड़ के गड्ढे से भरा सड़क
रवि कुमार तिवारी, खरोरा : विगत पांच वर्षो से क्षेत्र के सड़क रास्तो पर किसी प्रकार का मरम्मत कार्य नहीं होने से असउंदा ग्राम पंचायत का मुख्य मार्ग अब जर्जर होकर गड्ढे ही गड्ढे दिखाई दे रहे है स्कूली बच्चों के साथ साथ आमजन को परेशानी हो रही है वही दुर्घटना होने की आसाका सदैव बनी रहती है ख़ासकर बारिश के मौसम मे और आधिकारिक लोक निर्माण विभाग जर्जर सड़क की स्थिति को लेकर ध्यान नहीं दे रहा है। सड़क की खस्ताहाल स्थिति के कारण लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन विभाग की ओर से कोई उचित कार्रवाई नहीं की जा रही है। न तो सड़क के मरम्मत के लिए कोई कदम उठाया जा रहा है और न ही ठेकेदार को इसके रखरखाव के लिए कोई आदेश दिए जा रहे हैं। मामलाखरोरा से असउंदा मार्ग का है जहाँ के सरपंच राजेश साहू द्वारा कई बार शिकायत कई जा चुकी है पर यहां के ठेकादार अपने मे मस्त है बात को टाल जाते है अब समस्या अपने पंचायत की है और मुख्य मार्ग प्राथमिक / पूर्व स्कूल के सामने ही तलाब की तरह गड्ढा हो गए है अतः सरपंच द्वारा मुर्मू की व्यवस्था कर कुछ समय के लिए राहत दि गयी लेकिन सड़क की स्थिति बहुत ज्यादा ही खराब है जिसके लिए निरंतर स्थानीय विधायक को भी जानकारी दि गयी है यह मार्ग चंदखुरी मंदिर हसोद का मुख्य मार्ग है जहां पर सड़क इतने खराब है कि चलना दुर्भर सड़क पे बड़े बड़े गड्ढे पड़ गए है, लोगों का कहना है कि विभाग की इस लापरवाही के चलते दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है।
लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के चलते जर्जर सड़क की हालत दिनोंदिन बिगड़ती जा रही है। न तो विभाग इस सड़क पर ध्यान दे रहा है, और न ही इसके संधारण को लेकर किसी ठेकेदार को आदेश दिए जा रहे हैं। सड़क की खराब हालत से स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन संबंधित अधिकारी और ठेकेदार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। जनता की मांग है कि जल्द से जल्द इस सड़क का कार्य शुरू हो, ताकि लोगों को राहत मिल सके इस खबर के माध्यम से ग्राम पंचायत के सरपंच राजेश साहू द्वारा स्थानीय विधायक अनुज शर्मा से निवेदन किया गया है की शीघ्र ही इस ओर अपना ध्यान आकर्षित करते हुए समस्या का उचित समाधान करे