1 सितंबर से पहले बदल गया LPG सिलेंडर का भाव? देखिए फटाफट…
देश में 1 सितंबर को संभव है कि LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हो सकता है. इससे पहले 1 अगस्त को कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी किया गया था.
फिलहाल देश के ज्यादातर हिस्सों में महीने के शुरुआत में बदलाव के बाद कोई चेंज नहीं हुआ. इस लिहाज से दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1652.5 रुपए है. कोलकाता में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1764.5 रुपए है. जबकि कोलकाता में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 829 रुपए पर बिक रहा है. इसके अलावा 10 किलोग्राम के कंपोजिट सिलेंडर की कीमत 593 रुपए है.
प्रमुख शहरों में LPG सिलेंडर की कीमतें
आर्थिक राजधानी मुंबई में भी 27 अगस्त से रसोई गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 27 अगस्त को कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1605 रुपए है. यहां घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 802.50 रुपए है. चेन्नई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1817 रुपए है. यहां घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
अन्य बड़े शहरों में LPG सिलेंडर का रेट
बिहार की राजधानी पटना में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1923.5 रुपए है. पटना में घरेलू एलपीजी सिलेंडर आज 901 रुपए में उपलब्ध है. अहमदाबाद में भी कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 1671.50 रुपए है. दिल्ली में 1 जुलाई को कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत 1646 रुपये थी. हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 14 किलो वाले सिलेंडर के लिए 803 रुपए पर बरकरार है.