Raipur : पुलिस विभाग के एक कर्मचारी के आगे नतमस्तक हुआ राजधानी का निगम, जोन-3 का तमाशा….
रायपुर : राजधानी के अंतर्गत नगर निगम जोन-3 रानी लक्मी बाई वार्ड क्रमांक 10 अपने गलत कार्यों को लेकर लगातार सुर्खियों में रहता है, शासन द्वारा बनाए गए नियमों के विपरीत बनाए जा रहे आवासीय व व्यवसायिक अवैध निर्माण का आखिर जिम्मेदार कौन हैं?
नगर निगम की लापरवाही से हो या मिलीभगत से अवैध ही होता है अवैध निर्माण इसी कड़ी में वर्तमान मे राजधानी स्थित मोवा के आदर्श नगर मे एक पुलिस कर्मचारी राजकुमार प्रधान द्वारा अवैध निर्माण किया जा रहा है उक्त अवैध निर्माण जिसका प्रपोजल नम्बर 37289 के प्लाट एरिया 1800 मे लगभग भू-तल 928, प्रथम तल 822, द्वितीय तल 394 स्क्वायर फीट में निर्माण की अनुमति नगर निगम जोन-3 द्वारा प्रदान की गई थी इसके विपरीत उनके द्वारा शुरू से ही निर्माण लगभग पुरे प्लाट(1800 फिट) एरिया मे किया जा रहा जिसे नियमानुसार अवैध निर्माण के लिए तीन बार नोटिस जारी किया जा चुका है जिसे अंतिम नोटिस 06/10/23 को जारी किया जा जा चुका है है इसके बावजूद उक्त निर्माण करता द्वारा निरंतर अवैध निर्माण जारी है आज दिनांक तक निगम अपनी गलती छुपाने राजीनामा का सहारा ले रही है परन्तु राजीनामा में सेडबैक छोड़ने का नियम है जो की अवैध निर्माण करता द्वारा नहीं छोड़ा गया नहीं निगम छोड़वाने के मूड मे दिख रही है साथ ही आवासीय के नक़्शे पर बनाये गए व्यवसायिक दुकानों को जिसे निगम ने पूर्व में पूरी तरह बंद करवा दी वाल खड़ी करवाई थी उसे पुनः खोला जा रहा है निगम की मिलीभगत से उक्त अवैध निर्माण के चालू होने से लेकर अब तक लगभग चार से पांच जोन आयुक्त आये और चले गए परन्तु किसी ने साहस नहीं दिखाया की अवैध निर्माण रुकवा सके जो आज भी बल पूर्वक अवैध निर्माण जारी है.