रायपुर। राजधानी रायपुर के कोर्ट परिसर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला जज ने चतुर्थ वर्ग के कर्मचारी को थप्पड़ मार दिया। इस घटना से न्यायिक कर्मचारियों में भारी आक्रोश फैल गया है। इसके विरोध में कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया और न्यायालय परिसर में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
न्यायिक कर्मचारी यूनियन ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और जूनियर मजिस्ट्रेट से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है। यूनियन का कहना है कि इस तरह की घटना न्यायिक प्रणाली की गरिमा को ठेस पहुंचाती है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।