हेमन्त कुमार साहू / नरेंद्र श्रीवास्तव,
दंतेवाड़ा : जिले में दो दिनों से लगातार मूसलाधार वर्षा के कारण जनजीवन प्रवाहित हुआ है बारिश के कारण जिले के चारों ब्लॉक में नदी नाले उत्थान पर है जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूल की छुट्टी कर दी है। जिला प्रशासन समेत यातायात विभाग जिले के सभी ब्लॉकों में बाढ़ राहत सेवाएं पहुंचा रहे हैं जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में यातायात विभाग ने बेरिकेट लगाए हैं ताकि कोई अनहोनी ना हो सके. और समझाइश दी जा रही है कि अनावश्यक घरों से ना निकले जिला प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है।
जिला प्रशासन अलर्ट : जिला प्रशासन कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने जिला प्रशासन को निर्देश जारी किए हैं कि जिन-जिन क्षेत्रों में पानी का भरा हुआ है। वह नगरीय प्रशासन राहत शिविर लगाकर आपदा प्रवाहित लोगों को सहायता पहुंचाएं। फिलहाल हालात कंट्रोल में है जिला प्रशासन ने आने वाले दिनों में ज्यादा बारिश होने पर राहत को लेकर इंतजाम कर रखे हैं.ताकि मुश्किल बड़ी तो लोगों को त्वरित राहत सहायता पहुंचा जा सके। कई गाँव का मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. जिसे देखते हुऐ जिला प्रशासन ने आपातकालीन बैठक बुलाकर सरपंच सचिव व जनप्रतिनिधि को इस आपदा में जनहित में लोगों की सहायता करने की अपील की है