कांकेर। जिले में चार नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है, जिन पर कुल 12 लाख रुपये का इनाम घोषित था। आत्मसमर्पण करने वालों में कुऐमारी एलओएस कमांडर सुरजन्ना उर्फ सीताय कोर्राम और अन्य तीन नक्सली शामिल हैं। पुलिस अधिकारियों ने पुनर्वास नीति के तहत उन्हें 25-25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई है।
बता दें कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में सुरजन्ना उर्फ सीताय कोर्राम (कुऐमारी एलओएस कमांडर), 5 लाख रुपये का इनाम, मरेश उर्फ लक्कु पुनेम (कुपेमारी एरिया कमेटी सदस्य) 5 लाख रुपये का इनाम, सागर उर्फ गंगा विड़यो (कुपेमारी एलओएस सदस्य) 1 लाख रुपये का इनाम व अंजू उर्फ सरिता शौरी (कुपेमारी एलओएस सदस्य) 1 लाख रुपये का इनाम की घोषणा थी। ये सभी नक्सली उत्तर बस्तर डिवीजन के कुऐमारी एरिया कमेटी में सक्रिय थे और कई हिंसक घटनाओं में शामिल रहे थे।
डीआईजी बीएसएफ हरिन्दर पाल सिंह सोही, डीआईजी पुलिस केएल ध्रुव और एसपी इंदिरा कल्याण एलेसेला की मौजूदगी में आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भानुप्रतापपुर संदीप पटेल और अन्य पुलिस अधिकारी भी इस मौके पर उपस्थित थे।