रायपुर। राजधानी रायपुर के देवेन्द्र नगर थाना पुलिस के टीम ने मुखबिर की सूचना पर सेक्टर 1 अस्पताल के पास कार सवार तीन युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 50 किलो गांजा, तीन नग मोबाइल और कार को जब्त किया है।
मामले को खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की नारकोटिक्स सेल को मुखबिर से सूचना मिलह कि देवेन्द्र नगर थाना क्षेत्र के सेक्टर 01 स्थित अस्पताल के पास कुछ व्यक्ति चारपहिया वाहन में गांजा लेकर कहीं जाने की तैयारी में हैं। इस पर पुलिस के टीम ने सूचना के आधार पर चारपहिया वाहन को चिन्हांकित किया और उसे पकड़ा। वाहन में तीन व्यक्ति सवार थे, जिनके नाम शंकर छतरिया 35 वर्ष, कुबेर महानंद 20 वर्ष, और एन. सुभाष 38 वर्ष बताए गए। ये सभी बलांगीर, ओडिशा के निवासी हैं।
चारपहिया वाहन की तलाशी लेने पर एक छुपा हुआ चैम्बर पाया गया, जिसमें गांजा भरा हुआ था। आरोपियों से पूछताछ के दौरान पता चला कि उन्होंने यह गांजा बलांगीर, ओडिशा से लाया था। पुलिस ने 50 किलो 100 ग्राम गांजा, तीन मोबाइल फोन और एक चारपहिया वाहन (क्रमांक ओडी/03/एक्स/3261) को जब्त किया है। इनकी कुल कीमत 16,25,000 रुपये आंकी गई है। इस मामले में थाना देवेन्द्र नगर में नारकोटिक एक्ट की धारा 20बी के तहत आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है।