महासमुंद। वंदन योजना को लेकर महासमुंद के युवा कांग्रेसी 23 सितंबर को करेंगे एसडीएम कार्यालय का घेराव। राज्यपाल, मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन। आज स्थानीय प्रेस क्लब में प्रेस क्लब में प्रेसवार्ता लेकर निखिलकांत साहू, शाहबाज राजवानी, रत्नेश साहू ने महतारी वंदन योजना को लेकर छत्तीसगढ़ राज्य की भाजपा सरकार को कटघरे में खड़े करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की प्रत्येक महिला को एक हजार रुपए देने का वादा करते हुए महिलाओं का वोट पा कर सरकार बना ली है, लेकिन सत्ता में आते ही अपना वादा भूल गई है।
छत्तीसगढ़ की सभी महिलाओं को एक हजार वादे के मुताबिक प्रतिमाह नहीं दे रही है। जिन्हें दी जा रही है उन्हें अन्य योजनाओं का लाभ नहीं दिया जा रहा है। खाते में आने वाला एक हजार रूपए का एक सप्ताह में ट्रांजेक्शन नहीं होने पर खाते से राशि वापस चली जा रही है। युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया है कि प्रदेश के 35 लाख महिलाओं को महतारी वंदन योजना की राशि नहीं मिल रही है। छत्तीसगढ़ की राज्य सरकार लोगों को गुमराह करते हुए 70 लाख महिलाओं के खाते में प्रति माह एक हजार देने का ढोल पिट रही है।