शराब पार्टी के बाद नशें में 5 युवकों ने शासकीय अस्पताल में किया तोड़फोड़, तीन गिरफ्तार…
दुर्ग। जिले के सुपेला स्थित लाल बहादुर शास्त्री शासकीय अस्तपाल में इलाज कराने आये शराबियों ने जमकर हंगामा करते हुए तोड़फोड़ किया। बताया जाता है कि चार युवक शराब के नशे में धुत्त होकर अपने दोस्त का इलाज कराने अस्पताल पहुंचे थे। जहां डॉक्टर से विवाद करते हुए केबिन और ड्रेसिंग रूम में तोड़फोड़ मचा दी।
बता दें कि पांचों युवक खुद को भाजपा कार्यकर्ता बताते हुए पहले तो मौजूद स्टाफ से बदतमीजी की उसके बाद डॉक्टर के केबिन और ड्रेसिंग रूम में जम कर तोड़ फोड़ कर दी। यही नहीं डॉक्टर स्टाफ नर्स यहां तक अस्पताल में मौजूद पुलिसकर्मियों से भी नशेड़ियों ने झूमाझटकी की। नशे में इन लोगों ने अस्पताल परिसर में काफी हंगामा मचाया अस्पताल में मौजूद महिला डॉक्टर व स्टाफ इन हरकतों के बाद डरे हुए हैं। इधर सुपेला पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में एक भारतीय जनता युवा मोर्चा चरोदा मंडल का उपाध्यक्ष अभय चौबे है।
जानकारी के मुताबिक देर रात अभय ने जन्मदिन मनाया था। शराब पार्टी के दौरान बोतल से एक युवक के हाथ में चोट आ गई। जिसके बाद नशे की हालत में ही सभी अस्पताल पहुंच गये। पुलिस इन सभी पांचो आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिसमें से तीन आरोपी गिरफ्तार हैं, जबकि दो आरोपी फरार हैं।