
रवि कुमार तिवारी,
भैंसा /खरोरा : भैंसा से महज दो किलोमीटर की दूरी में स्थित ग्राम खोरसी अपने आप में एक अनोखा स्थान रखता है ज़ब भी यहां कोई कार्यक्रम होता है तो आस-पास क्षेत्र में इसकी चर्चा बढ़ जाति है इसी प्रकार इस वर्ष सार्वजनिक दुर्गोत्स्व द्वारा नवरात्रि के इस पावन पर्व में भिन्न-भिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमे पंडवाणी, रामायण कवि सम्मेलन और रामलीला सम्मिलित है विगत रात्रि आयोजित कवि सम्मेलन का अपना एक विशेष स्थान था इसके प्रति ग्रामीणों में विशेष उत्साह था और सैकड़ो की संख्या में लोग एकत्रित होते तथा कार्यक्रम का पूर्ण लुत्फ़ उठाये और समिति तथा कलाकारों की खूब सराहना हुई.
इस कार्यक्रम ने मुख्य रूप से दाऊलाल वर्मा गाँव के मंडल, सरपंच भुवन सिंह वर्मा, उपसरपंच प्रतिनिधि रामकरण वर्मा, कांग्रेस बूथ अध्यक्ष पप्पू वर्मा, हमारे जिला सहकारी समिति के ऑपरेटर एवं गाँव युवाओं के प्रेरणाश्रोत तथा विभिन्न कार्यक्रमों की रुपरेखा तय करने में विशेष भूमिका रखने वाले युगल वर्मा की अगुवाई रही इनके साथ डॉ श्रीकांत रहे दुर्गा समिति द्वारा कार्यक्रम व्यवस्था एवं भोजन व्यवस्था सतीश वर्मा द्वारा किया गया गाँव के युवाओं का विशेष सहयोग रहा साथ ही समस्त ग्रामवासी खोरसी की भूमिका रही कार्यक्रम में कवि भूषण-मिर अली मीर रायपुर, ईश्वर साहू साजा, मनीराम साहू हास्य सिमगा, ईश्वर साहू बंधी बेमेतरा एवं गायत्री श्रीवास की प्रस्तुति हुई यह जानकारी गाँव के युवा व्यपारी फलेश्वर वर्मा ने दी.