आरंग। विकासखंड के ग्राम कोरासी मे दुर्गा विसर्जन झांकी के साथ पालकी सजाके एक साथ गांव के 12 दुर्गामाता विसर्जन झांकी निकाल कर किये, क्षेत्र मे बड़े गांव होने नाते श्रद्धालुओ का मेला के रूप मे बड़ा रौनक देखने को मिलता है, जगह-जगह दुर्गा माता का स्वागत के लिए मंच बनाया जाता, वही बाजार चौक मे मंच बनाये गये जहाँ पुष्प वर्षा कर, श्रीफल आरती से स्वागत किया, वही सहाड़ा चौक मे मंच से भव्य स्वागत किये, साथ ही श्री राम मछुवा समिति द्वारा समस्त श्रद्धालुओं को हलवा-पूड़ी बाटे गये. दुर्गा माता विसर्जन टोकन नंबर की शुरवात 10 साल पहले पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन द्वारा किया गया था, जिसे समस्त ग्रामवासी एकता और भाई चारा के साथ माता रानी दुर्गा प्रतिमा विसर्जन क्रमवार किया जा सके, वह परम्परा बेहतरीन रूप चल रहा है, दुर्गा विसर्जन झांकी और वृहद मेला के रूप कई हजारों का श्रद्धालुओं का भीड़ लगा रहता है। कई गाँवो लोग देखने के लिए श्रद्धालुओं का ताता लगा रहता है, गांव मे नवरात्र भर श्रद्धालु का माता रानी दुर्गा के दर्शन के लिये चहल पहल रहता है, 56 भोग, महाआरती, जगराता, झांकी, भंडारा होने से गांव की रौनक उमंग उत्साह बहुत ही आकर्षक केंद्र बना रहता है। 9 दिन दुर्गा माता सेवा के बाद विसर्जन बहुत ही भावुक क्षण होते हैं।
कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन, सरपंच प्रतिनिधि- किशोर बंजारे, संतराम देवांगन, थमलेश साहू, डोमन देवांगन, प्रीतम साहू, कुशल पटेल, राजू धीवार, अंगद शर्मा, सोमनाथ पटेल, सोहन साहू, राकेश पटेल, अजित देवांगन, पप्पू धीवार, दिनेश साहू, गीतेश धीवार, हेमलाल देवांगन, बल्ला धीवार, अश्वनी देवांगन, अश्वनी धीवार, सोनू शर्मा, धनंजय देवांगन, द्वारिका यादव, सूरज देवांगन, नारद धीवार, अरुण वर्मा, दिनेश देवांगन, घनश्याम धीवार, मुकेश देवांगन, राजू यादव, घनश्याम साहू, कृष्णा साहू, टिकेश्वर वर्मा, हेमलाल धीवार, गणेश साहू, सोनू साहू, प्रदीप देवांगन, प्रमोद साहू, जितेन्द्र वर्मा, नरेंद्र धीवार, डॉ खगेश साहू, पीताम्बर धीवार, अशोक वर्मा, पवन साहू, नरेश धीवार एवं अनेक ग्रामवासी उपस्थित थे।