चंदखुरी। विधानसभा से नवनिहाहल माता कौशल्या मार्ग नवनिर्मित फोर लाइन चौड़ीकरण मार्ग में स्थित नरदहा पंचायत में ग्रामीण जन रोजाना दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं, स्थानीय जनप्रतिनिधि अनिल टंडन ने बताया कि विगत एक माह में दर्जनों दुर्घटना घटी जिनसे 4 लोग दुर्घटना स्थल में मौत हो गई वही दर्जनों लोग घायल है।
टंडन ने बताया कि नरदहा में लगभग रायपुर के दर्जनों निजी स्कूल कॉलेज है, वही बड़ी आबादी पंचायत है रोड चौड़ीकरण के बाद लोगो का आना-जाना तेज हो गया हैं, वही कौशिल्या माता मंदिर व चंदखुरी अंचल से राजधानी प्रवेश का मुख्य मार्ग होने के चलते व नए मार्ग के चलते लोग काफी तेज गति से चलाना हो रहा है।
जिससे घटना घट रही है, देर शाम होते मार्ग बसाहट के बाहर अंधेरा रहता है व मवेशी रोड में बैठा रहता है। जिससे लोग अनियंत्रित होकर दुर्घटना के शिकार हो रहे है ।वही भविष्य में बड़ी दुर्घटना से बचने के लिए समय रहते गति अवरोधक बनाने के लिए जिलाधीश रायपुर सहित अनुविभागीय अधिकारी पीडब्ल्यूडी को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द सभी स्कूलों के सामने व चौक-चौराहों पर सांकेतिक चीन स्पीड गति बोर्ड लगाने सहित गति अवरोधक तत्काल निर्माण कर दुर्घटना से बचाओ हेतु ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि अनिल टंडन सहित लव कुमार यादव, कामदेव साहू, विवेक वर्मा, नितिन शर्मा, निलमणि साहू, किशन यादवयादव एवं विजय धीवर आदि रहे ।