छत्तीसगढ़पॉलिटिक्सरायपुर

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव : आकाश शर्मा ने भरा नामांकन, कांग्रेस ने निकाली रैली में बड़ी संख्या में शामिल हुए कांग्रेसी..

रायपुर। रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने गाजे बाजे के साथ नामांकन रैली निकाली, और आकाश शर्मा ने नामांकन भरा। शर्मा की नामांकन रैली के नाम पर कांग्रेस ने अपना जोर दिखाया। जिससे घंटे तक मार्ग भी बाधित रहा, वहीं सैकड़ो सुरक्षा बल तैनात रहे। वहीं रैली में पूर्व सीएम भूपेश बघेल, कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत समेत कई दिग्गज नेता और बड़ी संख्या में कांग्रेसी शामिल हुए। नामांकन रैली से पहले गांधी मैदान में कांग्रेस की सभा हुई।

वहीं रैली के दौरान पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि यह रैली बता रही है दक्षिण में लोग बदलाव चाह रहे हैं, युवा नेता रिकार्ड मतों से जीत दर्ज करेंगे। दक्षिण उप चुनाव के लिए कांग्रेस ने युवा नेता आकाश शर्मा को मैदान में उतारा है, जो आज गाजे बाजे के साथ हजारों कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे, इस दौरान युवा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह दिखा। रैली में उमड़ी भीड़ से स्पष्ट हो रहा है कि आकाश शर्मा सुनील सोनी को कड़ी टक्कर देने की क्षमता रखते हैं।

शर्मा ने कहा कि सुनील सोनी ने जनता के लिए कोई कार्य नहीं किया है, उनकी निष्क्रियता के कारण लोकसभा टिकट काटी गई। हम सरकार की नाकामियों को लेकर जनता तक जा रहे हैं, जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है, जीत पक्की है।

कांग्रेस की नामांकन रैली में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पीसीसी चीफ, दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत समेत हजारों कांग्रेसी कार्यकर्ता और नेतागण शामिल हुए, इस दौरान भूपेश बघेल ने कहा कि आकाश शर्मा युवा नेता है उन्होंने छात्र हित और युवाओं के लिए कार्य किए हैं संघर्षशील प्रत्याशी है, जिसका लाभ उन्हें दक्षिण यूपी चुनाव में मिलेगा।

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि आकाश शर्मा के नामांकन रैली में जन सैलाब उमड़ा है, भाजपा इस उपचुनाव से डर गई है। जिससे लगातार अनर्गल बयान दे रहे हैं, निश्चित रूप से कांग्रेस की जीत होने वाली है भाजपा का 34 साल बाद रिकॉर्ड टूटने वाला है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button