गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए मिला प्रमाण पत्र, 25 लाख दीयों से जगमग हुई अयोध्या नगरी, 1,121 लोगों ने एक साथ की सरयू आरती…
अयोध्या। रामनगरी में दिवाली की पूर्व संध्या पर आयोजित दीपोत्सव में नया कीर्तिमान स्थापित हुआ. मां सरयू की 1,121 लोगों ने एक साथ की आरती की और राम की पैड़ी पर 25,12,585 दीयों का प्रज्ज्जवलन किया गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दीपोत्सव के दौरान हासिल किए गए दो नए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए प्रमाण पत्र भी मिला. अयोध्या दीपोत्सव और सरयू आरती के दौरान मौजूद रहे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अधिकारी निश्चल बरोट ने सीएम योगी को प्रमाण पत्र सौंपा. उन्होंने कहा कि 1121 लोगों द्वारा एक साथ आरती, जो दुनिया की सबसे बड़ी आरती थी. वहीं, 25,12,585 तेल के दीयों के प्रज्जवलन को गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज किया है. हमने दोनों प्रयासों के लिए नए रिकॉर्ड बनाए. वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस उपलब्धि पर प्रदेशवासियों की बधाई दी।
विश्व रिकॉर्ड स्थापित कर सनातन संस्कृति का किया जयघोषः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, दीपोत्सव का यह भव्य और दिव्य आयोजन आज पूरी दुनिया देख रही है. मैं इस अवसर पर सबको हृदय से बधाई देता हूं. सनातन धर्म दुनिया का सबसे प्राचीनतम मानवता का धर्म है. जियो और जीने दो की प्रेरणा देने वाला धर्म है. वे ताकतें जो आज भारत को कमजोर करना चाहती हैं, वे समाज को बांटने का काम उसी रूप में कर रहे हैं. जैसे कभी त्रेतायुग में रावण और उसके अनुयायी कर रहे थे. कोई जाति के नाम पर, कोई क्षेत्र के नाम पर, कोई भाषा के नाम पर, कोई परिवार के नाम पर, समाज को बांटने का प्रयास कर रहा है, उसके माध्यम से राष्ट्र की एकता और अखंडता को चुनौती दी जा रही है. ये दीपोत्सव हम सभी को एक नई प्रेरणा देने का एक नया अवसर है।