सीएम ने कैबिनेट के सदस्यों के साथ देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, बोले-फिल्म के माध्यम से सच को दिखाने की गई कोशिश
भोपाल। मध्य प्रदेश में द साबरमती रिपोर्ट को टैक्स फ्री करने के बाद आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपनी कैबिनेट के सदस्यों के साथ फिल्म को देखा। उससे पहले पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि साबरमती रिपोर्ट के माध्यम से सच को दिखाने की कोशिश की गई है।
मैं सरकार की ओर से भी फिल्म की स्टार कास्ट को बधाई देना चाहूंगा। ऐसी फिल्मों के माध्यम से जनता के सामने सच आता है। सच जनता के सामने चाहिए। सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार फिल्म टूरिज्म बढ़ाने के प्रयास कर रही है। कई तरह की छुट दी जा रही है। फिल्म इंडस्ट्री को बढ़ावा देने का काम हम कर रहे हैं।
वही प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि हम सब यहां द साबरमती रिपोर्ट को टैक्स फ्री करने के लिए मुख्यमन्त्री को धन्यवाद दे रहे है। हमारे विधायक और सांसद भी जनता को इस मूवी को दिखायेंगे। सभी इस मूवी को देखे मेरी सबसे अपील है। इस मौके पर फिल्म की स्टार कास्ट के साथ विक्रांत मैसी भी मौजूद रहे।